MP की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

    MP Anganwadi Recruitment 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4700 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है.

    madhya pardesh MP anganwadi Recruitment 2026 Anganwadi Worker Vacancy
    Image Source: Freepik

    MP Anganwadi Recruitment 2026: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है. मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 4700 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती 2025 के फेज-2 के तहत की जा रही है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. सबसे खास बात यह है कि इन पदों पर केवल स्थानीय महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं. यह भर्ती उन महिलाओं के लिए है जो अपने ही गांव या वार्ड में काम करना चाहती हैं.

    आंगनबाड़ी में काम करने के फायदे

    आंगनबाड़ी से जुड़ने पर महिलाओं को रोजगार तो मिलता ही है, साथ ही वे बच्चों और महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान दे सकती हैं. यह पद न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मौका देता है, बल्कि उनके सामाजिक योगदान को भी बढ़ाता है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रूप में काम करके महिलाएं अपने समुदाय की सेवा भी कर सकती हैं.

    भर्ती के लिए आवेदन करने वाले क्षेत्र

    मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, यह भर्ती राज्य के कई प्रमुख क्षेत्रों में की जाएगी. भर्ती के लिए इच्छुक महिलाएं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, शहडोल और सागर संभागों में आवेदन कर सकती हैं. इन सभी संभागों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

    आवश्यक योग्यता

    इस भर्ती में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है और उम्मीदवार को उस राजस्व ग्राम या शहरी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए, जहां वह आवेदन कर रही है. इसका मतलब यह है कि किसी दूसरे गांव या वार्ड की महिला उस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकती.

    आयु सीमा

    इस भर्ती में आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. यह आयु सीमा 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्धारित की जाएगी. आयु का प्रमाण 10वीं की मार्कशीट के अनुसार माना जाएगा.

    आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख

    इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपने आवेदन जमा कर सकेंगी. इच्छुक महिलाएं विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की आखिरी तारीख के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.

    कैसे करें आवेदन?

    • सबसे पहले MP Online के पोर्टल chayan.mponline.gov.in पर जाएं.
    • वेबसाइट पर आपको भर्ती से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी.
    • यहां “आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका ऑनलाइन आवेदन” के सामने दिए गए विकल्प पर क्लिक करें.
    • अब अपनी समग्र आईडी भरें और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
    • सबमिट करते ही आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
    • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
    • अपना लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो और साइन तय साइज में अपलोड करें.
    • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
    • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.

    ये भी पढ़ें: MP: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, नौकरी के लिए 2 बच्चों की शर्त हटाएगी मोहन यादव सरकार