Lucknow EV Factory Launch: लखनऊ को ईवी फैक्ट्री की सौगात, राजनाथ सिंह और सीएम योगी रहे मौजूद

    Lucknow EV Factory Launch Rajnath Singh and CM Yogi present

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में औद्योगिक क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. अशोक लीलैंड द्वारा स्थापित एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया गया, जिससे राज्य में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जबकि केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे.