Lionel Messi Mumbai: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी तीन दिन के 'GOAT इंडिया' टूर पर भारत आए हैं और अपने दौरे के दौरान उन्होंने मुम्बई में ऐसा कार्यक्रम रखा, जिसे देखकर हर खेल प्रेमी का दिल खुश हो गया. दौरे के दूसरे दिन मेसी ने मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. इस मौके पर सचिन ने मेसी को अपनी नाम लिखी हुई टीम इंडिया की 2011 वर्ल्ड कप जर्सी गिफ्ट की, जो मेसी के लिए यादगार पल साबित हुआ.
दोपहर से ही वानखेड़े स्टेडियम के बाहर फैंस और दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. शाम करीब 5.30 बजे मेसी अपने साथी खिलाड़ियों लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत और अर्जेंटीना का झंडा थाम कर दोनों देशों के बीच खेल प्रेम का प्रतीक दिखाया.
Legends in the House! ⚽
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 14, 2025
Welcomed legendary footballers Lionel Messi, Luis Suárez and Rodrigo De Paul at Wankhede Stadium, Mumbai as a part of Project Mahadeva.#Messi #GOATIndiaTour#ProjectMahadeva #Mumbai pic.twitter.com/t5sc3yl7R2
मेसी का कार्यक्रम सिर्फ औपचारिक मुलाकात तक सीमित नहीं था. उन्होंने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला, मैदान में गोलियां फेंकी और खुद पेनल्टी शूटआउट में हिस्सा लिया. इस दौरान फैंस ने बार्सिलोना (मेसी का पूर्व क्लब) के नारे लगाकर माहौल को और रोमांचक बना दिया.
सुनिल छेत्री और इंडियन स्टार्स के साथ फ्रेंडली मैच
इसी दिन भारतीय फुटबॉल के चमकते सितारे सुनील छेत्री भी स्टेडियम पहुंचे. मेसी ने छेत्री से मुलाकात की और उन्हें मोमेंटो और जर्सी भी गिफ्ट की. इसके अलावा इंडियन स्टार्स और मित्र स्टार्स टीम के साथ फ्रेंडली मैच भी खेला गया. बॉलीवुड के एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी इस मैच में भाग लिया. मुकाबला रोमांचक रहा और अंत में 1-1 से ड्रॉ हुआ.
मेसी के लिए यह सिर्फ खेल का मौका नहीं था, बल्कि वह फैंस के साथ जुड़ने का भी अवसर था. उन्होंने मैदान का चक्कर लगाकर दर्शकों में फुटबॉल फेंका और बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी.

सचिन तेंदुलकर से मुलाकात और खास गिफ्ट
शाम करीब 6 बजे सचिन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. मेसी ने सचिन के साथ गहन बातचीत की और उनकी जर्सी पाने पर खुशी जाहिर की. सचिन ने मेसी को अपनी 2011 वर्ल्ड कप की जर्सी गिफ्ट की, जिसे मेसी ने बड़े सम्मान के साथ स्वीकार किया.
बॉलीवुड सितारों और महाराष्ट्र CM से मुलाकात
मेसी ने अपने दौरे के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस करीना कपूर से भी मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने फैंस और मीडिया के साथ कई पोज दिए और यादगार पलों को कैमरे में कैद किया.
#WATCH | Mumbai: Bandra-Worli sea link illuminated with the image of Football star Lionel Messi, who is in India for his G.O.A.T India Tour.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Lionel Messi will be in Mumbai tomorrow to greet his fans. pic.twitter.com/PwsqUg6aZ3
खेलों का मिलन, उत्सव और खेल प्रेमियों का जश्न
वानखेड़े स्टेडियम में यह दिन केवल एक खेल कार्यक्रम नहीं था, बल्कि भारत और अर्जेंटीना के खेल प्रेमियों के बीच उत्सव का माहौल बन गया. मेसी ने बच्चों, फैंस और क्रिकेट-फुटबॉल दोनों खेलों के सितारों के साथ मिलकर ऐसा पल बनाया, जिसे भारतीय खेल प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे.
Mumbai hosted the G.O.A.T Tour brilliantly ✨
— The Khel India (@TheKhelIndia) December 14, 2025
Messi meeting Sachin & Chhetri 🤝🥹
pic.twitter.com/FN3DC5WMHf
इस प्रकार, लियोनल मेसी का भारत दौरा केवल एक विज़िट नहीं, बल्कि खेलों और उत्साह का संगम बनकर उभरा. मेसी ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल मैदान पर महान हैं, बल्कि फैंस और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी हैं.
यह भी पढ़ें- समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अलग पहचान बनाई... नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई