Laughter Chefs 3: विवियन-ईशा और अब ये कंटेस्टेंट कर सकता शो को Bye-Bye; अचानक क्यों हो रहा ऐसा?

    लगातार 3 सीजनों से सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने वाला लॉफ्टर शेफ इन दिनों खूब सुर्खियों में है. दरअसल इस शो से विवियन, ईशा ने एग्जिट ली है. ऐसे में कहा जा रहा है कि दो कंटेस्टेंट और छोड़ने जा रहे हैं. हालांकि उनके बदले कई पुराने धुरंधर कलाकार वापस आ रहे हैं.

    Laughter Chefs 3 Vivian Esha Singh know who will be replacement of season 3
    Image Source: Social Media

    Laughter Chefs 3: कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 3 इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है. हंसी, मस्ती और अनोखे कुकिंग टास्क के चलते यह शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ था. लेकिन अब शो से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक साथ कई चर्चित कंटेस्टेंट्स ने शो को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है.


    रिपोर्ट्स के मुताबिक शो छोड़ने वालों की लिस्ट में सबसे पहला नाम ईशा मालवीय का है. एल्विश यादव के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. हालांकि खबरें हैं कि किसी नए प्रोजेक्ट और डेट्स की दिक्कतों के चलते ईशा ने लाफ्टर शेफ्स 3 से दूरी बना ली है.

    विवियन डीसेना भी हुए बाहर

    ईशा के बाद एक और बड़ा नाम विवियन डीसेना का सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवियन को कोई नया टीवी प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है, जिस वजह से उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया. उनके फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है.

    ईशा सिंह का भी शो से एग्जिट

    विवियन के साथ नजर आ रहीं उनकी कुकिंग पार्टनर ईशा सिंह के भी शो छोड़ने की चर्चाएं तेज हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा को किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट में अहम मौका मिला है, जिसके चलते उन्होंने लाफ्टर शेफ्स 3 से बाहर होने का फैसला किया.

    गुरमीत और देबीना ने भी छोड़ा शो

    इन तीन सितारों के अलावा टीवी के पॉपुलर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी के भी शो से बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि कुछ पहले से किए गए कमिटमेंट्स के कारण दोनों ने यह कदम उठाया है.

    पुराने चेहरों की हो सकती है वापसी

    एक साथ इतने कंटेस्टेंट्स के शो छोड़ने के बाद मेकर्स नए और पुराने चेहरों को लाने की तैयारी में हैं. खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एक बार फिर शो में एंट्री हो सकती है. इसके अलावा सुदेश लहरी और निया शर्मा की वापसी को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. रेडिट पर किए गए एक दावे के मुताबिक, सुदेश और निया ने शूटिंग भी शुरू कर दी है और वे विवियन व ईशा की जगह लेते नजर आ सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद इमोशनल हुए वीर पहाड़िया, यूजर्स बोले- भाई को लेट समझ आया