KL Rahul Century: जब टीम इंडिया मुश्किल में होती है और बड़े बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहता है, ऐसे समय में केएल राहुल ही टीम की उम्मीद बनकर सामने आते हैं. राजकोट वनडे में भी ऐसा ही हुआ. टीम 112 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, रोहित, विराट, गिल और अय्यर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन केएल राहुल ने क्रीज पर आते ही खेल का रुख बदल दिया. उन्होंने नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
केएल राहुल ने शतक लगाते ही हेलमेट उतारा, बल्ला उठाया और उसके बाद सीटी बजाई. इस अनोखे जश्न ने फैंस को हैरान कर दिया. दरअसल, राहुल ने यह सीटी अपनी नवजात बेटी के लिए बजाई थी. शतक के बाद उन्होंने अपने इस छोटे परिवार के सदस्य को याद किया और खुशी जाहिर की.
💯
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
A KaLm and gritty century by @klrahul here in Rajkot off just 87 deliveries.
His 8th in ODIs 👏👏#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/DLBwZWBItx
राजकोट में बना रिकॉर्ड
इस पारी के साथ केएल राहुल ने राजकोट वनडे इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने इस मैदान पर वनडे सेंचुरी लगाई. यहाँ तक कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कभी राजकोट में सेंचुरी नहीं बना पाए.
इसके अलावा, राहुल ने वनडे में अपना बेस्ट स्कोर भी बनाया. नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 64.21 और स्ट्राइक रेट करीब 100 का है, जो मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन का संकेत देता है.
टीम इंडिया के लिए योगदान
केएल राहुल की शतकीय पारी की वजह से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 284 रन का मजबूत स्कोर बनाया. उन्होंने जडेजा और रेड्डी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके अलावा, शुभमन गिल ने 56 रन बनाकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया.
इस पारी ने साबित कर दिया कि जब बड़े खिलाड़ी न चले, तब भी केएल राहुल टीम को संभालने की क्षमता रखते हैं और वह हमेशा टीम इंडिया की जीत के लिए निर्णायक खिलाड़ी बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिलेगा सोलर एनर्जी से उड़ने वाला पहला जासूसी ड्रोन, सीक्रेट ऑपरेशन में मिलेगी बड़ी मदद