झारखंड बीजेपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, आदित्य साहू ने संभाला पदभार; जानें राजनीतिक सफर

    Aditya Sahu: झारखंड की सियासत में भारतीय जनता पार्टी ने एक अहम कदम उठाते हुए अपने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है. राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू को झारखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

    Jharkhand BJP gets new state president Aditya Sahu takes charge Know the political journey
    Image Source: Social Media

    Aditya Sahu: झारखंड की सियासत में भारतीय जनता पार्टी ने एक अहम कदम उठाते हुए अपने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है. राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू को झारखंड बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस फैसले के साथ ही पार्टी ने आगामी राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संगठन को नई दिशा देने का संकेत दिया है. केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने इसकी औपचारिक घोषणा की और राज्य से जुड़े संगठनात्मक पदों पर भी नए नामों का ऐलान किया.

    केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने बताया कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उन्हें केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ था. सभी प्रक्रियाओं की जांच और राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति के बाद आदित्य साहू के नाम पर मुहर लगाई गई. ओराम ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब आदित्य साहू झारखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे. साहू ने यह जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से संभाली है, जो फिलहाल झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे हैं.

    कार्यकारी अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर

    आदित्य साहू का यह प्रमोशन संगठन के भीतर उनके बढ़ते कद को दर्शाता है. इससे पहले 3 अक्टूबर को बीजेपी ने उन्हें झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था. अब प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही उन्हें संगठन को पूरी तरह से लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के अंदर इस फैसले को अनुभव और सामाजिक समीकरणों के संतुलन के तौर पर देखा जा रहा है.

    नेशनल काउंसिल के सदस्यों के नामों का ऐलान

    प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के साथ ही जुएल ओराम ने झारखंड से नेशनल काउंसिल के लिए चुने गए 21 सदस्यों के नामों की भी घोषणा की. इस सूची में राज्य के कई बड़े और प्रभावशाली नेताओं को जगह मिली है.

    इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रघुबर दास, मधु कोड़ा और चंपई सोरेन, सांसद संजय सेठ और दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, साथ ही पूर्व सांसद करिया मुंडा और गीता कोड़ा जैसे नाम शामिल हैं. यह सूची झारखंड बीजेपी में अनुभव और विविधता का संतुलन दिखाती है.

    पार्टी नेताओं ने जताया भरोसा

    आदित्य साहू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी में उत्साह का माहौल है. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आदित्य साहू के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.

    सामाजिक संतुलन और संगठनात्मक मजबूती

    आदित्य साहू ओबीसी समुदाय से आते हैं और इसी वजह से उनके चयन को सामाजिक संतुलन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. बीजेपी नेताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन को गांव से लेकर शहर तक और मजबूती मिलेगी.

    ये भी पढ़ें- कीचड़ में सने दिखे सलमान खान और धोनी, इस सिंगर ने शेयर की तस्वीर; फैंस का आया रिएक्शन