UP: जौनपुर में पति ने पत्नी की प्रेमी से खुद कराई शादी, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद करवा दी. यह घटनाक्रम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

    Jaunpur Husband arranges his wife marriage to her lover out of fear for his life
    Image Source: Social Media

    Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से खुद करवा दी. यह घटनाक्रम इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें एक तरफ तो पति का प्यार और समझदारी सामने आती है, वहीं दूसरी तरफ पत्नी का निर्णय और उसके पीछे की वजहें भी हैरान करने वाली हैं. 

    शादी के बाद शुरू हुआ तनाव

    यह मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पम्मी प्रजापति की शादी चार साल पहले मिर्जापुर निवासी तंजय से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों के बीच एक बेटा हुआ, और तंजय मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करने चला गया. लेकिन, धीरे-धीरे पम्मी और तंजय के रिश्ते में दूरियां आ गईं. आरोप है कि पम्मी ने मुंबई से भागकर अपने कॉलेज के प्रेमी राजू बैरागी के साथ जौनपुर लौटने का निर्णय लिया. इस घटना ने तंजय को गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया, लेकिन उसने खुद को काबू किया और पत्नी को उसकी पसंद का रास्ता चुनने दिया.

    अपने डर के कारण लिया अहम निर्णय

    तंजय का कहना है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि उसे यह डर था कि अगर वह पत्नी के प्रेम संबंधों को स्वीकार नहीं करता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. तंजय ने कहा, "मैं नहीं चाहता था कि मेरी ज़िंदगी और मेरी पत्नी के रिश्ते में कोई अनहोनी हो. अगर मैं इस रिश्ते में कोई बाधा डालता, तो मुझे अपनी जान को भी खतरा महसूस हो सकता था." तंजय ने आगे बताया कि वह जानता था कि पम्मी और राजू के बीच पहले से ही गहरी नज़दीकी थी, और अब वह खुश हैं तो उसे बिना किसी दबाव के अपने रास्ते पर जाने दिया.

    मंदिर में हुई पत्नी की दूसरी शादी

    तंजय ने एक कानूनी सलाह के बाद एक अनोखा कदम उठाया. उसने पत्नी पम्मी और उसके प्रेमी राजू बैरागी की शादी मंदिर में करवाई. इस शादी में तंजय ने दोनों को आशीर्वाद दिया और विदा कर दिया. इस पूरी प्रक्रिया में तंजय का आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता दिखी. वह जानता था कि इस फैसले के बाद ही वह अपने बेटे को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने पास रख पाएगा.

    पत्नी का विरोध और खुद की मर्जी का मुद्दा

    पम्मी का आरोप था कि उसकी शादी तंजय से बिना उसकी मर्जी के कराई गई थी. उसने बताया कि शादी से पहले तंजय और उसके परिवार ने उसे झूठ बोलकर यह बताया था कि उनके पास मुंबई में एक फ्लैट और काफी संपत्ति है, लेकिन असल में केवल नौकरी थी. पम्मी ने कहा कि वह अब अपने कॉलेज के प्रेमी राजू के साथ खुश है और उसे उसके साथ ही जीवन बिताना है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में तंजय ने पूरी तरह से शांत रहते हुए अपनी पत्नी को उसके निर्णय के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया.

    ये भी पढ़ें: पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया दारोगा, नौकरी लगते ही पति पर कराई दहेज की FIR, जानें क्या है पूरा मामला