'मौजूदा हालत के लिए बाहरी ताकतें जिम्मेदार...', प्रदर्शन का समर्थन कर अमेरिका पर निशाना साध रहे ईरान के राष्ट्रपति

    Iran Protest: ईरान में पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन भी ऐसा कि इसमें कई लोगों की जान चली गई. हालांकि इस विवाद में अमेरिका का भी रोल है. अमेरिका की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं.

    Iran Protest President masoud pezeshkian blame on trump
    Image Source: Social Media

    Iran Protest: ईरान में पिछले काफी समय से विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन भी ऐसा कि इसमें कई लोगों की जान चली गई. हालांकि इस विवाद में अमेरिका का भी रोल है. अमेरिका की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं. जहां प्रदर्शनकारियों की मदद करने की बात कही जा रही है. 


    कभी ट्रंप तो कभी ईरान दोनों ओर से जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही. एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि अब तक इस प्रोटेस्ट में 2000 से भी अधिक मौते हो चुकी हैं. इसपर ट्रंप लगातार ईरान को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. उधर हालात सुधारने के बजाए ईरान इस जुबानी जंग का बाखूबी हिस्सा बनते नजर आ रहा है. 


    ईरान के राष्ट्रपति की धमकी 

    14 जनवरी 2026 को ईरान में जारी स्थिति पर राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान का बयान सामने आया है. उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पर वार किया और कहा कि ईरान में इस समय जो कुछ भी जारी है, उसका जिम्मेदार बाहरी ताकतें है. इससे पहले भी उन्होंने दंगाइयों और आतंकवादियों की आड़ में ईरानी समाज में गड़बड़ी फैलाने वालों की निंदा की थी.

    पेजेश्कियान इस प्रदर्शन का कर रहे समर्थन? 

    वहीं क्या पेजेश्कियान इस प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं? ये एक बड़ा सवाल है, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शनाकारियों के समर्थन में खुलकर बात कही कि  अगर जनता की बात को सुना जाता तो शायद प्रदर्शन नहीं हो रहे होते. उन्होंने ये माना कि हर वर्ग को सुनना बेहद जरूरी है. साथ ही उनकी समस्याओं का हल निकालना भी जरूरी है. इसी दौरान अमेरिक और इजराइल पर वार करते हुए कहा कि इस दंगे का फायदा उठाकर अमेरिका-इजराइल दंगों को भड़काना चाहता है और अफरा-तफरी का माहौल हो जाए इसलिए गड़बड़ी करना चाहता है. उन्होंने ईरान के लोगों से दंगाइयों और आतंकवादियों से दूरी बनाने की अपील की.

    सरकार चिंताओं पर देगी ध्यान 

    हालांकि प्रदर्शन पर रोकथाम के लिए सरकार प्रयास काफी कर रही है, लेकिन उसका परिणाम सामने नहीं आ पा रहा. राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने लोगों को आश्वासित किया और कहा कि सरकार जल्द ही उनकी बातों और मांगों को ध्यान देगी. ये बयान भी उन्होंने 11 जनवरी को दिया था. साथ ही दंहाईयों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समाज में गड़बड़ी फैलाने की उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी.  लोगों को यह समझना होगा कि सरकार न्याय चाहती है. लोग फिक्रमंद हैं, हमें भी एहसास है.’ उन्होंने कहा कि हम प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने को तैयार है, अधिकारी उनकी सभी बातें सुनेंगे, लेकिन दंगाई पूरे ईरानी समाज को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.

     यह भी पढ़ें: कौन है इरफान सुल्तानी? जिसे बीच चौराहे पर फांसी की सजा देगा ईरान; हो चुकी पूरी तैयारी!