IND vs NZ: फ्री में कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

    IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 जनवरी को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के साथ ही तीन मैचों की सीरीज का रोमांच और बढ़ने वाला है.

    India vs New Zealand 2nd ODI match Live Streaming details
    Image Source: ANI

    IND vs NZ 2nd ODI Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 14 जनवरी को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के साथ ही तीन मैचों की सीरीज का रोमांच और बढ़ने वाला है. पहले वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और अब उनकी नजरें दूसरे वनडे में जीत हासिल करने पर टिकी होंगी, ताकि वे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सकें. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि वे अब इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी करना चाहेंगे.

    इस मैच में क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. अगर आप भी इस रोमांचक मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो जानिए कब, कहां और कैसे आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं.

    कब और कहां होगा दूसरा वनडे मैच?

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी, बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा. दोनों टीमें जीत के लिए मैदान में उतरेंगी और दर्शकों को एक बेहतरीन क्रिकेटिंग अनुभव देने की पूरी कोशिश करेंगी.

    कैसे देखें दूसरा वनडे मैच ?

    इस मुकाबले को आप टीवी पर भी आसानी से देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर यह मैच लाइव प्रसारित किया जाएगा, जहां पर भारतीय दर्शक इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में देख सकते हैं. टीवी पर मैच देखने का अनुभव काफी रोमांचक होता है, खासकर जब टीम इंडिया मैदान में हो.

    मोबाइल पर कहां देख सकते हैं दूसरा वनडे मैच?

    अगर आप मैच को अपने स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं तो इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप सबसे बेहतर विकल्प है. यहां पर आपको मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी, और आप कहीं भी और कभी भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. जियो हॉटस्टार पर आपको विस्तृत कमेंट्री, मैच के अपडेट्स, और हाइलाइट्स भी मिलेंगे, जिससे आप मैच के हर पल से जुड़ी रहेंगे.

    ये भी पढ़ें: कौन हैं शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया सोफी शाइन? जानें 'गब्बर' की मंगेतर के बारे में सबकुछ