उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. मेरठ के चर्चित ‘मुस्कान कांड’ की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब संभल में एक ऐसी ही सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया.
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
सड़क किनारे मिले मानव अवशेष
यह मामला तब सामने आया जब पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के पास एक पॉलीथिन में मानव शरीर के कुछ हिस्से मिले. स्थानीय लोगों ने जैसे ही यह देखा, पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया कि मामला सामान्य नहीं है और किसी गंभीर अपराध की ओर इशारा कर रहा है.
पहचान बना सबसे बड़ी चुनौती
शव के महत्वपूर्ण हिस्से न मिलने के कारण पुलिस के लिए पहचान करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन जांच के दौरान एक कटा हुआ हाथ मिला, जिस पर बना टैटू पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग साबित हुआ. टैटू के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान चुन्नी निवासी राहुल के रूप में की.
जांच में यह भी सामने आया कि राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को खुद थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी वजह से पुलिस का शक सबसे पहले उसी पर गया.
पूछताछ में सामने आया सच
जब पुलिस ने रूबी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके बयान लगातार बदलते रहे. बयानों में विरोधाभास देख पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद रूबी टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
रूबी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी गौरव के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या की. दोनों ने स्वीकार किया कि अपराध को छिपाने के इरादे से उन्होंने शव को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, ताकि पहचान न हो सके.
घर में हुई वारदात की आशंका
पुलिस और फोरेंसिक टीम को आशंका है कि यह पूरी घटना घर के अंदर ही अंजाम दी गई. बाद में शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे अलग-अलग पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका गया. फोरेंसिक टीम ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है.
अब भी जारी है तलाशी अभियान
पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती मृतक के बाकी लापता अंगों की बरामदगी है. आरोपियों की निशानदेही पर संभावित स्थानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए सामान और पूरे षड्यंत्र की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास जारी है.
संभल कोतवाली प्रभारी के अनुसार, दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश की योजना कब और कैसे बनाई गई.
ये भी पढ़ें- सैन्य ताकत दस गुना ज्यादा, बजट और तकनीकी में भी काफी आगे... फिर भारत को क्यों उकसा रहा बांग्लादेश?