बेंगलुरु में एक ऐसा दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां रहने वाले 40 वर्षीय बालमुरुगन ने अपनी पत्नी 39 वर्षीय भुवनेश्वरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला और भी चिंताजनक है क्योंकि इस घटना की जड़ तलाक के नोटिस और वैवाहिक विवाद में पाई जा रही है.
तलाक नोटिस के बाद बढ़ा तनाव
जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वरी ने एक सप्ताह पहले अपने पति को तलाक का नोटिस भेजा था. इसके बाद दंपत्ति अलग रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, बालमुरुगन तलाक के नोटिस से बेहद परेशान और गुस्से में थे. उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने लगा और मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे भुवनेश्वरी के घर के बाहर इंतजार करने लगा.
जब भुवनेश्वरी काम से लौट रही थीं, तो बालमुरुगन ने अचानक उन पर चार गोलियां चला दीं. गोली लगने के बाद भुवनेश्वरी खून से लथपथ जमीन पर गिर गईं. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
पुलिस में आत्मसमर्पण
घटना के तुरंत बाद बालमुरुगन सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में यह भी पता चला कि उसने हत्या लाइसेंसी पिस्तौल से की थी.
पुलिस ने बताया कि बालमुरुगन ने पत्नी पर अवैध संबंध रखने का शक जताया था, जो उनके बीच लगातार झगड़ों की वजह बन रहा था. वे एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे थे, और भुवनेश्वरी अपने बच्चों के साथ राजाजीनगर में रह रही थीं.
परिवार पर भारी असर
यह घटना परिवार पर गहरा प्रभाव डाल चुकी है. बच्चों के लिए अब मां नहीं रही और पिता जेल में हैं. परिवार के सदस्य इस पूरी घटना से सदमे में हैं और किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि घरेलू झगड़े इतनी बड़ी त्रासदी में बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खाने को दाने नहीं और लड़ेंगे जंग... भूख लगी तो भारत की शरण में आए यूनुस, 50000 टन चावल खरीदेगा बांग्लादेश