जयपुर: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार, 10 जनवरी को जयपुर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अकादमी में आयोजित एक समारोह में नव-चयनित कांस्टेबल्स को नियुक्त पत्र सौंपे. इस अवसर पर अमित शाह ने प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यों की सराहना भी की. गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "9000 कांस्टेबल्स की नियुक्ति से कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. बिना खर्च और सिफारिश के पारदर्शी तरीके से इन युवाओं की भर्ती कर उन्हें नौकरी दी गई है."
अमित शाह ने कहा, ''भ्रष्टाचार के बिना प्रतिभा का सम्मान कर नौकरी दी गई है. भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद राजस्थान पुलिस में यह पहली बड़ी भर्ती है. नए कानून लागू होने से चीजें आसान हो जाएंगी.'' उन्होंने ये भी कहा कि, "कानून व्यवस्था में सुधार का वादा हमारी सरकार ने राजस्थान में पूरा किया है."
"पेपर लीक का सिलसिला भजनलाल सरकार में खत्म"
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ''राजस्थान में कांग्रेस राज में हो रहे पेपर लीक का सिलसिला भजनलाल सरकार में खत्म हो चुका है. भजनलाल शर्मा सरकार ने पेपर लीक बंद किया. एक हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बावजूद यहां कानून व्यवस्था काफी बेहतर है. भजनलाल की सरकार बनने के बाद अपराध की घटनाओं में 14% की कमी आई है. हर तरह के अपराधों में कमी हुई है."
"राजस्थान में बड़े पैमाने पर निवेश"
उन्होंने ये भी कहा कि, "राजस्थान में आधे से ज्यादा मामलों में दोषियों को सजा हो रही है. कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का काम किया जा रहा है. राजस्थान में बड़े पैमाने पर निवेश कराने का काम भी भजन लाल शर्मा की सरकार ने किया है."
ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, राजस्थान में सुपरवाइजर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एप्लीकेशन प्रोसेस