हिमाचल में दर्दनाक हादसा! बस पर मलबा गिरने से 18 व्यक्तियों की हुई मौत; PM ने जताया दुख

    बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जब एक निजी बस पर अचानक मलबा आ गिरा. यह घटना बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुई.

    Himachal Pradesh Bus Accident Passenger died pm modi and president announced compensation
    Image Source: Social Media

    बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जब एक निजी बस पर अचानक मलबा आ गिरा. यह घटना बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुई. भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में बस आ गई, जिससे मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. राहत व बचाव कार्य तेजी से जारी है, वहीं स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं.

    इस दुखद हादसे पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सभी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

    प्रधानमंत्री ने मुआवजे का किया ऐलान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से यह भी घोषणा की गई है कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस त्रासदी पर गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं संवेदना प्रकट करती हूं. ईश्वर सभी को इस संकट की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें.”

    गृह मंत्री अमित शाह ने रेस्क्यू की दी जानकारी

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से कहा, “बिलासपुर में भूस्खलन से हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है. एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

    मुख्यमंत्री सुक्खू हादसे पर नजर बनाए हुए हैं

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और मन को झकझोर देने वाली है. उन्होंने कहा, “भूस्खलन की चपेट में आकर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना ने गहरे शोक में डाल दिया है. 18 लोगों के निधन की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है.” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत व बचाव कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए और सभी संसाधनों को लगाया जाए. साथ ही घायलों, खासकर बच्चों के इलाज की व्यवस्था तुरंत और सरकारी खर्च पर सुनिश्चित की जाए.

    तीन बच्चों को बचाया गया

    इस हादसे में एक आशा की किरण यह रही कि तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. उन्हें तत्काल उपचार के लिए बरठीन अस्पताल और एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

    प्रशासन ने संभाला मोर्चा

    अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर, एसपी संदीप धवल और स्थानीय एसडीएम राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर बचाव के लिए भारी मशीनरी और टीमें जुटाई गई हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

    यह भी पढ़ें: अजब-गजब! हिमाचल की वो रहस्यमयी झील, जिसमें छिपा है अरबों का खजाना, जहरीला नाग करता है पहरेदारी