पहले मैच में ही झटके 5 विकेट.. कौन हैं हेनिल पटेल, जिन्होंने USA के बल्लेबाजों को किया चारों खाने चित?

    Who is Henil Patel: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत शानदार रही, और इसका मुख्य श्रेय हेनिल पटेल को जाता है. यूएसए के खिलाफ पहले मैच में उनकी गेंदबाजी ने अमेरिकी बल्लेबाजों को पूरी तरह से नतमस्तक कर दिया.

    Henil Patel Took 5 wickets in first match u19 world cup 2026 against usa
    Image Source: Social Media

    Who is Henil Patel: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत शानदार रही, और इसका मुख्य श्रेय हेनिल पटेल को जाता है. यूएसए के खिलाफ पहले मैच में उनकी गेंदबाजी ने अमेरिकी बल्लेबाजों को पूरी तरह से नतमस्तक कर दिया. हेनिल की स्विंग गेंदबाजी के सामने यूएसए की टीम महज 107 रनों पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए केवल 108 रनों का लक्ष्य मिला, जो उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. हेनिल पटेल की 5 विकेट की हैट्रिक ने मैच के रुख को पूरी तरह से बदल दिया और उन्हें इस टूर्नामेंट के एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया.

    कौन हैं हेनिल पटेल?

    हेनिल पटेल का जन्म 28 फरवरी 2007 को गुजरात के वलसाड जिले में हुआ था. 18 वर्षीय हेनिल भारतीय अंडर-19 टीम के सबसे काबिल और मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी सबसे बड़ी खासियत है गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की कला. यह स्विंग उनकी गेंदबाजी को और भी प्रभावी बनाती है. हेनिल ने अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत गुजरात अंडर-19 टीम से की, और धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी के हुनर से सभी का ध्यान खींच लिया.

    शानदार घरेलू प्रदर्शन ने दिलाई अंडर-19 वर्ल्ड कप की जगह

    हेनिल पटेल का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई यूथ वनडे सीरीज में भी उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में जगह दिलाई, और वह अब भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक बन चुके हैं.

    हेनिल का 5 विकेट हॉल

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में हेनिल पटेल ने गेंदबाजी से एक नया इतिहास रच दिया. यूएसए अंडर-19 के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने केवल 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण बेहतरीन था, और उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक-एक करके आउट किया. हेनिल ने पारी का पहला विकेट अमरिंदर गिल के रूप में लिया, और फिर अर्जुन महेश, कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमोग रेड्डी, सब्रीश प्रसाद और रिषभ राज को भी पवेलियन भेजा.

    भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी

    हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के कारण भारतीय अंडर-19 टीम ने अपने पहले मैच में यूएसए को हराकर ग्रुप बी में मजबूत शुरुआत की. भारत का अगला मैच 17 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है, और फिर 23 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ उनका मुकाबला होगा. हेनिल की गेंदबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए एक अहम भूमिका निभाने वाली है.

    ये भी पढ़ें: जब क्रीज पर उतरा बुमराह का बेटा! T20 वर्ल्ड-कप से पहले करवाने लगा पिता को प्रैक्टिस; देखें VIDEO