यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में एक दुखद घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि कभी-कभी छोटी सी बचत की कोशिश भी जीवन की सबसे बड़ी कीमत चुकाने का कारण बन सकती है. चंडीगढ़ से लौट रहे एक भाई-बहन ने 100 रुपये टोल बचाने के लिए शॉर्टकट लिया, जो उनकी जान पर भारी पड़ा. सड़क पर एक सामने आती कार से बचने के प्रयास में उनकी नई कार गहरे तालाब में गिर गई, जिससे भाई की मौत हो गई. हालांकि, बहन की जान ग्रामीणों की तत्परता से बच गई.
शॉर्टकट के चक्कर में खतरनाक रास्ता
मृतक युवक हिमांशु, जो चंडीगढ़ में एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर था, अपनी बहन तान्या को एग्जाम दिलवाकर जीरकपुर से घर लौट रहा था. रास्ते में मिल्क मजारा टोल प्लाजा से बचने के लिए हिमांशु ने एक वैकल्पिक और संकरा रास्ता चुना. यह रास्ता सड़क के किनारे स्थित एक गहरे तालाब से होकर गुजरता था. हिमांशु ने 100 रुपये का टोल बचाने के चक्कर में यह खतरनाक मार्ग लिया, लेकिन कान्हड़ी खुर्द गांव के पास सामने से आती एक कार से बचने के प्रयास में वह अपना संतुलन खो बैठा और कार सीधे तालाब में गिर गई.
ग्रामीणों की मदद से बहन की जान बची
हादसे के तुरंत बाद पास-पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से कार को बाहर खींचने की कोशिश की. कार का शीशा तोड़कर उन्होंने भाई-बहन को बाहर निकाला. तान्या को गंभीर चोटें आईं और उसके कई दांत टूट गए, जबकि हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि तान्या का इलाज जारी है.
नई कार की खुशियाँ कुछ ही दिन में हुईं फीकी
हिमांशु और तान्या का परिवार कुछ ही दिनों पहले अपनी नई टॉयोटा टाइजर कार लेकर बेहद खुश था. लेकिन इस हादसे ने उनकी खुशियों को छिन लिया. हिमांशु के पिता कृष्ण लाल ने बताया कि हाल ही में परिवार ने यह नई कार खरीदी थी. तान्या के एग्जाम के लिए कैब बुक की गई थी, लेकिन हिमांशु ने स्वयं अपनी बहन को छोड़ने और वापस लाने का निर्णय लिया. इसके साथ ही, परिवार में हिमांशु की शादी को लेकर भी बातें चल रही थीं, जो अब एक अनहोनी की वजह से पूरी तरह से बदल गईं.
पुलिस की जांच जारी
हादसे के बाद छप्पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को मोर्चरी में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के नूंह में दो पक्षों में विवाद, जमकर चले ईंट-पत्थर, बुलानी पड़ी पुलिस; वजह है बस क्रिकेट गेंद