Haryana Lado Lakhsmi Yojana: हरियाणा सरकार ने नए साल की शुरुआत में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 01 जनवरी 2026 को इस बात की घोषणा की कि ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ को विस्तार दिया गया है. इस योजना के तहत अब और अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा, खासकर उन महिलाओं को जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा में सफलता दिलाई है. यह कदम राज्य की बहन-बेटियों को सशक्त बनाने के लिए एक और प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
सीएम सैनी ने आगे कहा, ''केंद्र सरकार के NIPUN भारत मिशन के तहत क्लास 1 से 4 तक ग्रेड-लेवल की काबिलियत हासिल की है, और जिनके बच्चे कुपोषण या एनिमिया से ग्रसित हैं और स्वस्थ होकर ग्रीन जोन में आ गए हैं, जिस मां ने उन बच्चों को मेहनत करके उससे बाहर निकाला है, उन माताओं को भी इस योजना के साथ जोड़ने का फैसला लिया है, बशर्ते कि ऐसी महिलाओं की पारिवारिक आय सालाना 1 लाख 80 हजार रुपये तक है, उन सब महिलाओं को इसके अंदर जोड़ा गया है.''
प्रदेश की बहनों और बेटियों के लिए शुरू की गई "दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना" का आज हम विस्तार कर रहे हैं।#LadoLakshmiYojana pic.twitter.com/KtKWwyduHs
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 1, 2026
क्या है लाडो लक्ष्मी योजना का नया विस्तार?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि अब उन महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. पहले इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिल रहा था जिनके परिवारों की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. अब शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी हर महीने ₹2100 का लाभ मिलेगा, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है.
तीन से ज्यादा बच्चों वाली माताओं के लिए योजना में कड़ी शर्तें
हालांकि, इस योजना में कुछ शर्तें भी हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वे माताएं जिनके तीन से अधिक बच्चे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. यानी, योजना का फायदा केवल उन माताओं को मिलेगा जिनके तीन या उससे कम बच्चे हैं. यह शर्त योजना के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में सामने आई है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के बीच न्यायपूर्ण वितरण सुनिश्चित करना है.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नई पहल
इसके साथ ही महिलाओं और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी एक नई पहल शुरू की गई है. सीएम सैनी ने कहा, ''जैसा कि हमने बताया है कि वर्तमान में 2100 रुपये बहन-बेटियों के खाते में सीधे तौर से जा रही है. अब इस राशि में से हमने ये निर्णय किया है कि 1100 रुपए तो सीधे महिलाओं के खाते में जाएंगे जबकि सरकार 1000 रुपये की राशि रिकरिंग डिपॉज़िट या फिक्स्ड डिपॉज़िट खाते में जमा कराएगी.''
लाभार्थी की मृत्यु पर नॉमिनी को मिलेगा पैसा
उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस डिपॉजिट का पैसा ब्याज सहित बहनों के पास पहुंचेगा. इसका एक एसएमएस महिला को जाएगा. लाभार्थी की असामयिक मृत्यु पर उसके नॉमिनी को यह राशि तुरंत दी जाएगी. ये इसमें प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवाओं को मिला नए साल का तोहफा, कॉन्स्टेबल के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें डिटेल