न शिमला न कुल्लू-मनाली, Gurgaon में हो गई बर्फबारी... Video देख लोग बोले- डिजिटल वंडरलैंड

    आईटी हब, ऊंची-ऊंची इमारतों और तेज़ रफ्तार जिंदगी के लिए पहचाने जाने वाले गुरुग्राम का नाम आमतौर पर बर्फबारी से नहीं जुड़ता. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर अचानक शहर में स्नोफॉल होने का दावा सामने आया, तो लोगों की हैरानी लाज़मी थी.

    Gurgaon snowfall viral video first timing know video named digital wonderland
    Image Source: Social Media

    आईटी हब, ऊंची-ऊंची इमारतों और तेज़ रफ्तार जिंदगी के लिए पहचाने जाने वाले गुरुग्राम का नाम आमतौर पर बर्फबारी से नहीं जुड़ता. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर अचानक शहर में स्नोफॉल होने का दावा सामने आया, तो लोगों की हैरानी लाज़मी थी. अंबियंस मॉल के आसपास का बताया जा रहा यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.

    वीडियो में हल्की-हल्की बर्फ जैसी चीज़ें गिरती दिख रही हैं. दावा किया गया कि गुरुग्राम में पहली बार ऐसा नज़ारा देखने को मिला है. आसपास मौजूद लोग चलते-फिरते रुक गए, ऊपर देखने लगे और मोबाइल कैमरे ऑन कर लिए. आमतौर पर जो दृश्य मनाली या कश्मीर जैसे हिल स्टेशनों से जुड़ा होता है, वह जब गुरुग्राम के नाम से जोड़ा गया, तो यह और भी अविश्वसनीय लगने लगा.

    उत्साह और हैरानी का मिला-जुला माहौल

    वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में इसे गुरुग्राम के लिए “ऐतिहासिक पल” बताया गया. ऑफिस से निकलते कर्मचारी, सड़क पर चलते लोग और मॉल के बाहर मौजूद भीड़ सभी के चेहरे पर हैरानी और खुशी का भाव दिखाया गया. कुछ लोगों ने इसे प्रकृति का अनोखा सरप्राइज बताया, तो कुछ ने कहा कि मौसम कभी भी किसी को चौंका सकता है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

    कमेंट्स में उठा शक का दौर

    जैसे-जैसे वीडियो ज्यादा शेयर होने लगा, वैसे-वैसे कमेंट सेक्शन में सवाल भी बढ़ने लगे. कई यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो पुराना है और गुरुग्राम से इसका कोई लेना-देना नहीं है. कुछ ने तंज कसते हुए लिखा कि ठंड ने इस बार अपनी ताकत दिखा दी, तो कुछ ने यह भी पूछा कि अगर बर्फ गिर रही थी तो लोग बिना जैकेट और स्वेटर के कैसे नजर आ रहे हैं.

    AI या एडिटिंग की आशंका

    कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को AI-जनरेटेड या एडिटिंग का नतीजा बताया. उनका कहना है कि आज के डिजिटल दौर में ऐसे दृश्य तैयार करना मुश्किल नहीं है. खासकर जब मौसम और लोगों की ड्रेसिंग आपस में मेल न खा रही हो, तो शक और गहरा हो जाता है. इसी वजह से कुछ लोग इसे प्राकृतिक चमत्कार की जगह डिजिटल क्रिएशन मान रहे हैं.

    सच या सोशल मीडिया का भ्रम?

    फिलहाल गुरुग्राम में बर्फबारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न ही मौसम विभाग की तरफ से कोई बयान आया है और न ही किसी भरोसेमंद स्रोत ने इस दावे की पुष्टि की है. ऐसे में यह वीडियो सच से ज्यादा सोशल मीडिया का भ्रम लगता है. जब तक पुख्ता सबूत सामने नहीं आते, तब तक इस तरह के वायरल दावों को उत्साह के साथ नहीं, बल्कि समझदारी और सतर्कता के साथ देखना ही बेहतर होगा.

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में असिस्टेंट इंजिनियर के पदों पर भर्ती, योग्यता से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक.. जानें सबकुछ