Surat News: मकर संक्रांति का त्योहार सूरत में एक दिल दहलाने वाली घटना लेकर आया, जब एक परिवार 70 फीट ऊंचे फ्लाईओवर से गिर पड़ा. यह हादसा तब हुआ जब परिवार के सदस्य कातिल मांझे की चपेट में आ गए, और एक पल में सब कुछ बदल गया. इस हादसे में 7 साल की बेटी और 35 साल के पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां बच गई.
हादसे के वक्त क्या हुआ था?
आज मकर संक्रांति की छुट्टी के दिन, रेहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ घूमने निकला था. वे सूरत के चंद्रशेखर आजाद फ्लाई ओवर ब्रिज (जिसे जिलानी ब्रिज भी कहा जाता है) से गुजर रहे थे, जब अचानक एक पतंग का मांझा उनके शरीर से टकरा गया. इस मांझे को हटाने की कोशिश करते हुए रेहान की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज गति से ब्रिज की दीवार से टकरा गया. इस टक्कर के कारण मोटरसाइकिल के पीछे बैठी रेहान की पत्नी और बेटी सहित वे फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़े.
कैसे बची मां की जान?
इस हादसे में जो सबसे हैरान करने वाली बात थी, वह थी रेहाना का बच जाना. जब रेहाना नीचे गिर रही थी, तो वह ऑटो रिक्शा पर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
ऑटो ड्राइवर इकबाल पटेल ने घटना के बारे में बताया, "मैं चाय पीने आया था और जैसे ही मैंने ऑटो स्टार्ट किया, कुछ ऊपर से गिरा. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन जब मैंने बाहर आकर देखा, तो पाया कि मेरी ऑटो पर एक महिला बेहोश पड़ी थी और एक आदमी गड्ढे में गिरा हुआ था. लड़की भी वहीं पड़ी थी. दोनों के शरीर से खून बह रहा था. महिला इतनी जोर से गिरी कि मेरे हाथ में भी चोट आई और मेरी ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गई."
रेहान की पृष्ठभूमि और परिवार
रेहान के छोटे भाई फरहान शेख ने बताया कि उनका भाई एक ज्वेलरी बनाने का काम करता था. वह और उनका परिवार मकर संक्रांति की छुट्टियों में घूमने निकले थे, लेकिन पतंग का मांझा उनकी मौत का कारण बन गया. फरहान ने कहा, "रेहान अपनी पत्नी और बेटी के साथ ब्रिज से गुजर रहा था. अचानक पतंग का मांझा आ गया और वह उसे हटाने की कोशिश करने लगे, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. फिर गाड़ी दीवार से टकराई और वे नीचे गिर गए. मेरे भाई और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें पैर में फ्रैक्चर हुआ है."
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस सरकारी ऐप से बुक करें ट्रेन का टिकट, मिलेगा 3% का डिस्काउंट