Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद की हत्या कर दी, और इस कांड ने न सिर्फ पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया, बल्कि ऑनर किलिंग की अवधारणा को और भी गहरा बना दिया. पुलिस ने आरोपी ससुर प्रेम कुमार और मृतक के मामा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह मामला सामाजिक और पारिवारिक तनाव की भयावहता को उजागर करता है, जहां एक ससुर ने खुद हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.
ससुर ने खुद रची हत्या की साजिश
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ससुर प्रेम कुमार ने कई चौंकाने वाले राज उगले. उसने स्वीकार किया कि जब उसकी बेटी ने प्रेम विवाह किया, तब से वह इस कदम से गुस्से में था और दामाद आयुष कुमार को जान से मारने की साजिश रचने लगा था. शुरुआत में प्रेम कुमार ने आयुष को मारने के लिए सुपारी किलर से संपर्क किया था, लेकिन जब किलर ने काम में समय लिया, तो उसका धैर्य जवाब दे गया. फिर, उसने खुद ही हत्या का फैसला लिया और 30,000 रुपये में एक पिस्टल खरीदी. इसके बाद, उसने अपने साले अभिषेक कुमार (हंसलाल) के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई.
रात के अंधेरे में आयुष को मारी गोली
रविवार रात की यह घटना पूरी तरह से कातिलाना थी. जब आयुष अपने घर में सो रहा था, आरोपियों ने घर में घुसकर उसे सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने अपने पिता और मामा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उसने बताया कि डेढ़ साल पहले उसने अपनी मर्जी से शादी की थी, जिसके बाद से उसके परिवार द्वारा उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस घटना ने परिवार के भीतर के तनाव और झगड़ों को भी सामने ला दिया.
पहले भी विवादों में था आयुष
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी सामने आया कि मृतक आयुष का आपराधिक इतिहास भी था. वह एटीएम फ्रॉड गिरोह का सदस्य था और 2020 में जेल भी जा चुका था. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे. दिलचस्प बात यह है कि ससुर प्रेम कुमार ने डेढ़ साल पहले आयुष पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप भी लगाया था. यह पूरा मामला यह दिखाता है कि पारिवारिक झगड़े और समाजिक तनाव की स्थिति में कैसे गुस्सा और अहंकार लोगों को हिंसा की ओर ले जाता है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में खौफनाक वारदात! पहले पत्नी और बेटियों को उतारा मौत घाट, फिर खुद को भी मारी गोली