Dhurandhar Vs The Raja Saab BO: रणवीर सिंह की आंधी के आगे फीकी पड़ी प्रभास की ‘द राजा साब’, जानें कलेक्शन

    Dhurandhar Vs The Raja Saab BO: भारतीय बॉक्स ऑफिस इस समय दो बड़ी फिल्मों की टक्कर का गवाह बना हुआ है, लेकिन नतीजे उम्मीद से बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं.

    Dhurandhar Vs The Raja Saab Box Office collection disappoint people
    Image Source: Social Media

    Dhurandhar Vs The Raja Saab BO: भारतीय बॉक्स ऑफिस इस समय दो बड़ी फिल्मों की टक्कर का गवाह बना हुआ है, लेकिन नतीजे उम्मीद से बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं. एक तरफ सुपरस्टार प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘द राजा साब’, जो 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, जिसे रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. आमतौर पर माना जाता है कि किसी बड़ी नई फिल्म के आने से पुरानी फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता है, लेकिन यहां कहानी पूरी तरह पलट गई है. ‘धुरंधर’ 40वें दिन भी करोड़ों की कमाई कर रही है, जबकि प्रभास की फिल्म हिंदी बेल्ट में टिकने के लिए जूझती नजर आ रही है.


    ‘द राजा साब’ को रिलीज से ठीक पहले सोलो डेट मिल गई थी, जिससे यह उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाएगी. शुरुआती दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर अच्छी शुरुआत जरूर की और चार दिनों में दुनियाभर से करीब 200 करोड़ रुपये कमा लिए. पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना भी बड़ी उपलब्धि मानी गई. लेकिन नॉर्थ इंडिया में हालात लगातार बिगड़ते चले गए. हिंदी दर्शकों का रिस्पॉन्स उम्मीद के मुताबिक नहीं मिला और वीकेंड के बाद फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई.

    पांचवें दिन ‘द राजा साब’ का हाल

    ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास की ‘द राजा साब’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस से कुल 4.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें तेलुगु वर्जन से 3.34 करोड़, हिंदी से महज 1.45 करोड़ और तमिल से सिर्फ 0.09 करोड़ रुपये की कमाई हुई. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 119.48 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया. हैरानी की बात यह है कि जितनी कमाई प्रभास की फिल्म ने हिंदी में पांचवें दिन की, उससे कहीं ज्यादा रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 40वें दिन कर ली.

    हिंदी बॉक्स ऑफिस पर गिरती कमाई

    अगर सिर्फ हिंदी बेल्ट की बात करें, तो ‘द राजा साब’ की कमाई पहले दिन से ही लगातार नीचे जाती दिखी. पहले दिन जहां फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 5.1 करोड़ पर आ गया. तीसरे दिन 4.65 करोड़, चौथे दिन 1.5 करोड़ और पांचवें दिन 1.45 करोड़ रुपये की कमाई ने साफ कर दिया कि फिल्म हिंदी दर्शकों को बांध नहीं पाई.

    40वें दिन भी ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम

    वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर असली ताकत दिखाई है. रिलीज के 41 दिन बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही. छठे मंगलवार यानी 40वें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 2.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जो प्रभास की ‘द राजा साब’ के हिंदी कलेक्शन से कहीं ज्यादा है. अब तक ‘धुरंधर’ भारत में कुल 810.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और यह साफ संकेत है कि फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

    उम्मीदें प्रभास से थीं, बाजी रणवीर ने मार ली

    प्रभास से हर बार बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद की जाती है, लेकिन ‘द राजा साब’ उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. इसके उलट, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने लंबी रेस का घोड़ा बनकर दिखा दिया कि मजबूत कंटेंट और दर्शकों का भरोसा फिल्म को कितनी दूर तक ले जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: यामी गौतम की 'हक' का इस एक्ट्रेस पर चला जादू, फिल्म देख हुईं भावुक; परफॉर्मेंस को बताया शब्दों से परे