Delhi Rain: दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया. राजधानी के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को सर्द सुबह का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल शीतलहर का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बारिश के कारण हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण कुछ हद तक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अब भी 300 के पार बना हुआ है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.