Delhi Honey Singh Concert: अपने दमदार म्यूजिक और अलग अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि एक बयान है. अक्सर अपने बोल और बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हनी सिंह का ताज़ा स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है. दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान कही गई बात के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, 14 जनवरी को नानकू और करुण के दिल्ली कॉन्सर्ट में हनी सिंह खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे. मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली की कड़ाके की ठंड को लेकर एक टिप्पणी की, जो लोगों को पसंद नहीं आई. उनका यही बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते विवाद का रूप ले बैठा.
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
हनी सिंह के बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा कि इतने बड़े कलाकार को मंच पर बोलते समय संयम रखना चाहिए. वहीं किसी ने कहा कि लाखों फॉलोअर्स होने के बावजूद इस तरह की बातें करना सही नहीं है. कुछ लोगों ने तो इसे बादशाह के साथ चल रही कथित प्रतिस्पर्धा से भी जोड़ दिया और कहा कि सुर्खियों में रहने के लिए अब हनी कुछ भी बोल रहे हैं. एक अन्य यूजर ने उम्र का जिक्र करते हुए लिखा कि अब उन्हें अपने शब्दों का चयन और ज्यादा सोच-समझकर करना चाहिए. अब तक इस पूरे विवाद पर हनी सिंह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस और आलोचक दोनों ही उनकी सफाई का इंतजार कर रहे हैं.
पहले भी अपने बयानों को लेकर रहे हैं चर्चा में
यह पहला मौका नहीं है जब हनी सिंह अपने बयान की वजह से चर्चा में आए हों. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने अतीत के कठिन दौर का जिक्र किया था. हनी सिंह ने खुलकर स्वीकार किया था कि ड्रग्स की लत ने उनकी जिंदगी और करियर दोनों को गहरा नुकसान पहुंचाया.
ड्रग्स पर खुलासा और युवाओं को चेतावनी
उस इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा था कि करीब 15-20 साल पहले वह काफी समझदार थे, लेकिन ड्रग्स लेने का फैसला उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुआ. उन्होंने युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा था कि नशा धीरे-धीरे इंसान को अंदर से खोखला कर देता है और इससे दूर रहना ही बेहतर है.
रिकवरी में लगे कई साल
हनी सिंह ने यह भी बताया था कि उन्होंने 2014 में ड्रग्स छोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद पूरी तरह ठीक होने में करीब आठ साल लग गए. उन्होंने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनका कोई दुश्मन भी उस दौर से गुजरे, जिससे उन्हें गुजरना पड़ा. फिलहाल, दिल्ली कॉन्सर्ट वाले बयान को लेकर उठा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हनी सिंह इस पूरे मामले पर क्या सफाई देते हैं और क्या यह विवाद उनके फैंस की सोच को किसी तरह प्रभावित करता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: नशे में थे, लाइफ जैकेट भी पहनने से किया था इनकार... जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर पुलिस का बड़ा खुलासा