झारखंड में शीतलहर का कहर, गुमला में 2.2 डिग्री पहुंचा पारा; इन 10 जिलों में येलो अलर्ट हुआ जारी

    उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है और अब यह ठंड झारखंड तक पहुंच गई है. राज्य के कई इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.

    Cold wave alert issued in parts of Jharkhand Gumla records 2.2°C
    Image Source: Social Media

    रांची: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिल रहा है और अब यह ठंड झारखंड तक पहुंच गई है. राज्य के कई इलाकों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर 10 जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में और अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

    कौन से जिलों में अलर्ट जारी किया गया?

    झारखंड के जिन जिलों में 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और चतरा शामिल हैं. इन जिलों में 7 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. पिछले 24 घंटों में गुमला जिले में सबसे कम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि खूंटी में तापमान 3.7 डिग्री और लोहरदगा में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे साफ है कि सर्दी का कहर इन जिलों में सबसे अधिक है.

    शीतलहर के चलते आम जीवन प्रभावित

    सर्दी की तेज हवा और बर्फीली ठंड ने झारखंड के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिन के समय भी ठंड में कोई राहत नहीं मिल रही है, क्योंकि अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रिकॉर्ड किया गया है. इससे राज्य के लोगों को गर्म कपड़े पहनने के अलावा किसी और विकल्प की कोई संभावना नजर नहीं आ रही. मौसम केंद्र, रांची ने लोगों को इस सर्दी से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है.

    मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी

    मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यह तापमान में गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि इसके बाद तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. रांची में इस समय न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

    ये भी पढ़ें: चिनाब के सहारे पाकिस्तान पर नकेल कसने की तैयारी, इन चार पावरफुल प्रोजेक्ट पर काम शुरू