BMC Election: मुंबई की सियासत अब अपने निर्णायक मोड़ पर है. बीएएमसी चुनाव की वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें नतीजों पर टिकी हैं. 24 घंटे बाद साफ हो जाएगा कि मुंबई की सत्ता पर कौन मारेगा बाज़ी. क्या महायुति अपनी पकड़ बनाए रखेगी या ठाकरे गठबंधन करेगा वापसी?