'पापा कर्जे में है...', वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार, छलक उठा इस लड़की का दर्द; VIDEO वायरल

    BMC Elections 2026: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी शामिल है, के लिए आज 15 जनवरी को मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस पर्व में आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

    BMC Elections 2026 Akshay Kumar Casts Vote Girl asks for help touches feet
    Image Source: Social Media

    BMC Elections 2026: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं, जिनमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी शामिल है, के लिए आज 15 जनवरी को मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस पर्व में आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही कई सेलेब्रिटीज मतदान केंद्रों पर नजर आए. इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी वोट डालने पहुंचे, लेकिन इस दौरान उनसे जुड़ा एक ऐसा पल सामने आया जिसने लोगों का दिल छू लिया.

    अक्षय कुमार जब BMC चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे, तो पैपराजी ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. इस मौके पर अभिनेता न सिर्फ मतदान करते नजर आए, बल्कि उन्होंने मुंबईकरों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील भी की. उनका कहना था कि लोकतंत्र में असली ताकत वोट के जरिए ही दिखाई जा सकती है.

    अचानक सामने आई मदद की गुहार

    मतदान के बाद जब अक्षय कुमार अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी वहां मौजूद एक युवती ने उन्हें रोक लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बेहद भावुक अंदाज में अक्षय से कहती है कि उसके पिता भारी कर्ज में डूबे हुए हैं और उसे मदद की जरूरत है. यह सुनकर वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी लड़की को हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्षय कुमार ने उसकी बात अनसुनी नहीं की.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by SCREEN (@ieentertainment)

    दरियादिली से जीता लोगों का दिल

    अक्षय ने न सिर्फ लड़की की बात ध्यान से सुनी, बल्कि उससे अपनी टीम के एक सदस्य को फोन नंबर देने के लिए भी कहा, ताकि आगे मदद की जा सके. भावनाओं में बहकर लड़की जब अभिनेता के पैर छूने के लिए झुकती है, तो अक्षय उसे तुरंत रोक देते हैं और ऐसा न करने के लिए कहते हैं. उनका यह व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आया.

    सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

    जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की जमकर सराहना होने लगी. किसी ने उन्हें “रियल लाइफ हीरो” बताया, तो किसी ने उनके बड़े दिल की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “आज भी ऐसे लोग हैं जो बिना दिखावे के मदद करते हैं.” वहीं कई लोगों ने कहा कि अक्षय सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी हीरो हैं.

    मतदान को लेकर क्या बोले अक्षय कुमार

    इससे पहले अक्षय कुमार ने वोटिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि आज BMC का चुनाव है और मुंबईकर होने के नाते यह फैसला हमारे हाथ में है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सिर्फ बातें न करें, बल्कि घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. अक्षय ने कहा कि अगर हमें अपने शहर का असली हीरो बनना है, तो जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट डालना होगा. अक्षय कुमार का यह अंदाज न सिर्फ लोकतंत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि इंसानियत की छोटी-सी पहल भी किसी की जिंदगी में बड़ा असर डाल सकती है.

    यह भी पढ़ें: कॉमेडी, एक्शन से लेकर थ्रिलर तक... फरवरी में रिलीज हो रही ये 8 शानदार हिंदी फिल्में, देखें लिस्ट