Maharashtra BMC Election: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय राजनीति का आज सबसे अहम दिन है. राज्य के 29 नगर निगमों में हुए चुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. कुल 893 वार्डों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 15,931 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी, जबकि दोपहर बाद परिणाम आने की संभावना है.
इन चुनावों को लेकर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त उत्सुकता है, क्योंकि कई बड़े शहरों की सत्ता का फैसला आज होने जा रहा है.