Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले में रहने वाले बुजुर्गों के लिए सरकार ने बड़ी राहत का कदम उठाया है. अब 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा, जिससे उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए जिलेभर में 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रह जाए.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह अभियान 16 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. जिला प्रशासन का साफ लक्ष्य है कि इलाज के अभाव में किसी को परेशानी न झेलनी पड़े.
स्वास्थ्य विभाग ने दिए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनंद शर्मा ने समीक्षा बैठक में सभी संबंधित विभागों को पूरी सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि हर पंचायत में शत-प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
पंचायत स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर
अभियान के तहत जिले की हर पंचायत और गांव में विशेष शिविर लगाए जाएंगे. ये शिविर वसुधा केंद्र यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर आयोजित होंगे, जहां सीएससी के वीएलई ऑपरेटर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाएंगे. इससे लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आशा कार्यकर्ताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
जिन लोगों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें शिविर तक लाने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गई है. आशा कार्यकर्ता न सिर्फ खुद कार्ड बनवाएंगी, बल्कि गांव-गांव जाकर लोगों को योजना के फायदे भी समझाएंगी.
परिवार के हर सदस्य का बनेगा अलग कार्ड
राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्य इस योजना के पात्र हैं. हालांकि, हर सदस्य का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा. एक कार्ड से दूसरे सदस्य को इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी, इसलिए सभी का अलग कार्ड होना जरूरी है.
घर बैठे भी बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिर्फ आधार कार्ड होना काफी है. वे चाहें तो मोबाइल के जरिए घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा, जहां पात्रता जांच, कार्ड डाउनलोड, इलाज का विवरण, अस्पतालों की सूची और शिकायत दर्ज करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस पहल से मधुबनी के बुजुर्गों को न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि बेहतर और समय पर इलाज का भरोसा भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Solar Eclipse 2026: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें तारीख और समय, भारत में आएगा नजर?