भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित और लोकप्रिय अभिनेता पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर फैली अफवाहें हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर यह दावा किया जा रहा है कि पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे तलाक के बीच पवन सिंह ने गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है. हालांकि इन अटकलों पर खुद पवन सिंह की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन परिवार की तरफ से इन खबरों को सिरे से खारिज किया गया है.
पवन सिंह के चाचा धर्मेंद्र सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में इन तमाम चर्चाओं को बेबुनियाद बताया. उन्होंने साफ कहा कि पवन ने न तो तीसरी शादी की है और न ही ऐसा कोई कदम उठाया है. उनके मुताबिक यह सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है.
“स्टार हैं, इसलिए बातें बनती हैं”
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पवन सिंह एक बड़े स्टार हैं. शूटिंग के दौरान या किसी कार्यक्रम में किसी कलाकार के साथ दिख जाना या डांस कर लेना लोगों को कहानी गढ़ने का मौका दे देता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजकल किसी के साथ मंच साझा कर लेने भर से ही लोग शादी की खबरें उड़ा देते हैं, जबकि इसमें सच्चाई नाम मात्र की भी नहीं होती.
यूट्यूबर्स पर लगाए गंभीर आरोप
धर्मेंद्र सिंह ने यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया क्रिएटर्स को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिना पुष्टि के सनसनी फैलाना कुछ लोगों की आदत बन चुकी है. शादी जैसे गंभीर विषय पर झूठी खबरें फैलाना गलत है. उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर पवन सिंह जैसी कोई बड़ी बात करते, तो परिवार और घर के बड़े-बुजुर्गों को इसकी जानकारी जरूर होती.
तलाक की कानूनी प्रक्रिया जारी
धर्मेंद्र सिंह के अनुसार पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला अभी कोर्ट में है. अदालत के आदेश के मुताबिक दोनों को कुछ समय साथ रहकर अपनी रिपोर्ट देनी है. अगर कोर्ट को लगेगा कि दोनों का साथ रहना संभव नहीं है, तो तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया है और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.
“शादी होगी तो खुलेआम होगी”
उन्होंने यह भी कहा कि पवन सिंह की जिंदगी में अगर आगे चलकर शादी होती है, तो वह छुपकर नहीं बल्कि पूरे परिवार की मौजूदगी में होगी. उस वक्त शहनाइयां भी बजेंगी और सबको जानकारी भी होगी. फिलहाल तीसरी शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
बर्थडे पार्टी वीडियो पर सफाई
पवन सिंह की बर्थडे पार्टी से वायरल हुए वीडियो और उसमें नजर आईं महिमा सिंह को लेकर भी धर्मेंद्र सिंह ने स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सैकड़ों लोग मौजूद रहते हैं, जिनमें कलाकार, दोस्त और मेहमान शामिल होते हैं. सिर्फ एक वीडियो के आधार पर किसी रिश्ते या शादी का दावा करना गलत है. कुल मिलाकर पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर उड़ रही चर्चाएं महज अफवाह हैं. परिवार का साफ कहना है कि जब तक कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक ऐसी खबरों पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिहार में कैश क्रॉप्स को लेकर सरकार की बड़ी पहल, हर पंचायत में बनेगा प्रॉफिट जोन; किसानों को ऐसे मिलेगा लाभ