छेनी-हथौड़े से कर दिया पत्नी का कत्ल, फिर खुद थाने पहुंचा पति, कही ऐसी बात, सुनकर पुलिस के उड़ गए होश

    Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जब एक पति ने अपनी पत्नी की छेनी और हथौड़े से हत्या कर दी और खून से सने हुए थाने पहुंचकर अपना अपराध स्वीकार किया.

    Baghpat Husband kills wife with a hammer and confesses at the police station
    Image Source: Freepik

    Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कस्बे में एक खौ़फनाक घटना सामने आई है, जब एक पति ने अपनी पत्नी की छेनी और हथौड़े से हत्या कर दी और खून से सने हुए थाने पहुंचकर अपना अपराध स्वीकार किया. यह घटना पुलिस के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि अपराधी ने खुद ही अपनी हत्या की वारदात पुलिस को बताई. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

    पति ने थाने पहुंचकर बताया अपराध

    बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे खेकड़ा कोतवाली में हड़कंप मच गया जब एक खून से सना हुआ व्यक्ति थाने आया. उसने पुलिस से कहा, "मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, मुझे गिरफ्तार कर लो." यह सुनकर पुलिस सकते में आ गई, और कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने उससे सारी जानकारी ली.

    संपत्ति विवाद के चलते हत्या की वारदात

    आरोपी रमन पाल ने पुलिस को बताया कि वह गाजियाबाद जिले का रहने वाला है और खेकड़ा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. उसने रामपुर शाह गार्डन कॉलोनी में दो साल पहले एक मकान खरीदा था और उस मकान को अपनी पत्नी संगीता के नाम किया था. कुछ समय बाद, संगीता ने वह मकान अपने ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया. यह बात रमन पाल को काफी नागवार गुज़री. उसने अपनी पत्नी से इसका विरोध किया, लेकिन संगीता ने साफ कह दिया कि वह बाकी संपत्ति भी अपने ममेरे भाई के नाम कर देगी. इसी संपत्ति विवाद को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जो बाद में हिंसक रूप ले लिया.

    हथौड़े और छेनी से हत्या

    रमन पाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह लगभग आठ बजे वह खेकड़ा पहुंचा, जहां दोनों के बीच संपत्ति के विवाद को लेकर बहस और झगड़ा हुआ. उसने अपनी पत्नी संगीता को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद सिर, गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या छेनी और हथौड़े से कर दी.

    खून से सनी वारदात की जगह

    जब पुलिस को घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर जांच की. वहां संगीता का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. शव के पास ही खून से सना हुआ हथौड़ा और छेनी भी पड़ी हुई थी. इसके अलावा, संगीता के एक हाथ की उंगली भी जमीन पर कटी पड़ी थी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

    पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

    पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि रमन पाल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. खेकड़ा कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और महिला की बेटी आरजू को घटना की जानकारी दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है.

    ये भी पढ़ें: पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस, तो पति ने मार दी गोली... अवैध संबंध का था शक, दिल दहलाने वाली कहानी