Delhi Encounter: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह कानून व्यवस्था को लेकर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अलग-अलग इलाकों में बैक टू बैक दो एनकाउंटर सामने आए. दोनों ही मामलों में पुलिस और बदमाशों के बीच गोलियां चलीं. कड़ाके की ठंड के बीच अचानक हुई इन मुठभेड़ों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
गाजीपुर पेपर मार्केट में पहली मुठभेड़
पहला एनकाउंटर पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुआ. सुबह के समय गाजीपुर पेपर मार्केट में दिल्ली पुलिस की टीम ने बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
इस मुठभेड़ में हाशिम बाबा गैंग के दो कुख्यात बदमाशों के पैर में गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन हालात पर काबू पाते हुए उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
घायल बदमाशों को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
मुनक नहर के पास दूसरा एनकाउंटर
दिल्ली में दूसरी मुठभेड़ कुछ ही समय बाद मुनक नहर और सोनीपत बॉर्डर के पास हुई. यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर के बीच हुआ.
जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में राजेश बवाना गैंग का बदमाश अंकित घायल हो गया. गोली लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
दोनों तरफ से चलीं सात गोलियां
मोस्ट वांटेड शूटर बताया जा रहा है अंकित
घायल बदमाश अंकित को कई आपराधिक मामलों में वांटेड बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, वह कुख्यात गैंगस्टर राजेश बवाना का दामाद है और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था.
जांच में सामने आया है कि वह अपने राइवल गैंग के एक सदस्य की हत्या की योजना बना रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह मुनक नहर के रास्ते सोनीपत की ओर भागने की कोशिश करेगा.
ऐसे बिछाया गया पुलिस का जाल
सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने इलाके में पहले से जाल बिछा दिया था. जैसे ही अंकित वहां पहुंचा और खुद को पुलिस से घिरा पाया, उसने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन बदमाशों के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- रूस पर 500% टैरिफ वाले बिल को ट्रंप की मंजूरी, अमेरिका के निशाने पर भारत, चीन और ब्राजील