UPI यूजर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये गलती, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा सफाचट, जानें बचने का तरीका

    UPI: आज के डिजिटल युग में UPI (Unified Payments Interface) ने भारतीयों की जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. चाहे घर का किराना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इस सुविधा के साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ा हुआ है.

    Attention UPI users One click and your bank account could be emptied know how to avoid it
    Image Source: Freepik

    UPI: आज के डिजिटल युग में UPI (Unified Payments Interface) ने भारतीयों की जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. चाहे घर का किराना हो या ऑनलाइन शॉपिंग, हर जगह UPI का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन इस सुविधा के साथ एक बड़ा खतरा भी जुड़ा हुआ है. साइबर ठग अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं, जिससे उनका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है. यह धोखाधड़ी उन छोटी-सी गलतियों का परिणाम होती है, जिनसे हर कोई अनजान हो सकता है.

    एक गलत क्लिक का बड़ा नुकसान

    UPI के माध्यम से पेमेंट करने की प्रक्रिया बहुत सरल है, लेकिन साइबर ठग इसका फायदा उठा रहे हैं. अक्सर WhatsApp, SMS या कॉल के माध्यम से आपको पेमेंट रिक्वेस्ट या लिंक भेजे जाते हैं. कई बार ये संदेश आपके जान-पहचान वाले लोगों या बैंक के नाम से आते हैं, जिससे लोग बिना सोचे-समझे "Approve" या "Pay" पर क्लिक कर देते हैं. बस यही एक क्लिक ठगों को आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचा देता है. यह महत्वपूर्ण है कि आप जानें कि UPI में पैसे रिसीव करने के लिए कभी भी PIN डालने की ज़रूरत नहीं होती, और अगर ऐसा किया जा रहा है, तो वह धोखाधड़ी हो सकती है.

    फर्जी कॉल और नकली मैसेज से रहें सतर्क

    साइबर ठग अब खुद को बैंक कर्मचारी, कस्टमर केयर एजेंट या डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के रूप में पेश करते हैं. ये लोग आपको रिफंड, KYC अपडेट या किसी इनाम का लालच देकर UPI PIN पूछने की कोशिश करते हैं. यदि आप इनका शिकार होते हैं और अपना PIN साझा कर देते हैं, तो वे तुरंत आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. याद रखें, बैंक या कोई अन्य UPI ऐप कभी भी फोन पर आपका PIN नहीं मांगते.

    स्क्रीन शेयर और रिमोट ऐप्स से रहें दूर

    अभी के समय में ठग किसी व्यक्ति से अपना फोन कंट्रोल करने के लिए "AnyDesk" या "TeamViewer" जैसे ऐप्स इंस्टॉल करने को कह सकते हैं. इन ऐप्स के ज़रिए ठग आपके फोन की स्क्रीन पर पूरी तरह से नियंत्रण प्राप्त कर लेते हैं और फिर खुद ही UPI ट्रांजैक्शन कर देते हैं. यदि कोई भी आपको स्क्रीन शेयर करने या रिमोट एक्सेस देने को कहे, तो तुरंत मना कर दें. यह आपके लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है.

    सुरक्षित रहने के आसान तरीके

    UPI का इस्तेमाल करते समय यह बेहद ज़रूरी है कि आप हमेशा सतर्क रहें. किसी अनजान पेमेंट रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और कभी भी अपना UPI PIN किसी से शेयर न करें. हमेशा रिसीवर का नाम और राशि ध्यान से चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह सही है. साथ ही, अपने UPI ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें और अपने फोन में स्क्रीन लॉक सेट करें. ये छोटे-छोटे कदम आपके खाते को सुरक्षित रख सकते हैं.

    ठगी हो जाए तो क्या करें?

    अगर गलती से आपको भी UPI फ्रॉड का सामना करना पड़े, तो सबसे पहले अपने बैंक और UPI ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करें. इसके अलावा, आप 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं. जल्दी शिकायत करने से आपके पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अगर आपको लगता है कि कोई धोखाधड़ी हुई है, तो तुरंत कार्रवाई करें.

    ये भी पढ़ें: 140 साल लंबे Youtube VIDEO का क्या है रहस्य? होने लगा वायरल...नोर्थ कोरिया से है कनेक्शन