Ap Dhillon and Abhishek: 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर क्रिकेट और म्यूजिक की दुनिया के दो चर्चित नाम क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और सिंगर एपी ढिल्लों भी जश्न में शामिल हुए. दोनों ने चंडीगढ़ में पारंपरिक अंदाज में लोहड़ी मनाई और पतंगबाजी के साथ त्योहार को खास बना दिया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं.
अभिषेक शर्मा के गृहनगर चंडीगढ़ में आयोजित इस सेलिब्रेशन की झलकियों में दोनों सितारे बेहद खुश नजर आए. पहली तस्वीर में अभिषेक और एपी एक बड़ी हरी पतंग के साथ पोज देते दिखे, जो लगभग उनके कद के बराबर थी. इसके बाद की तस्वीरों में दोनों घर की छत पर पतंग उड़ाते, दोस्तों के साथ हंसते-खेलते और लोहड़ी का पूरा आनंद लेते नजर आए. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों स्टार्स लंबे समय से अच्छे दोस्त माने जाते हैं और उनकी बॉन्डिंग इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही है.
दिल छू लेने वाला कैप्शन
तस्वीरों के साथ शेयर किए गए कैप्शन ने भी लोगों का दिल जीत लिया. इसमें लिखा था,लोहड़ी घर जैसा एहसास देती है. सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं. एपी का शुक्रिया, जिन्होंने आकर इस दिन को और भी खास बना दिया. इस प्यारे मैसेज के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार लुटाया.
स्टाइल में भी दिखा पंजाबी अंदाज
लुक्स की बात करें तो एपी ढिल्लों फुल-स्लीव जर्सी जैकेट, ग्रे पैंट और ब्राउन बूट्स में स्टाइलिश नजर आए. वहीं अभिषेक शर्मा ने ब्लैक जैकेट और पैंट के साथ व्हाइट शर्ट, व्हाइट शूज और अपने सिग्नेचर सनग्लासेस पहनकर कैजुअल लेकिन कूल अंदाज दिखाया.
फैंस ने लुटाया प्यार
जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “हमारी फेवरेट और यादगार जोड़ी.” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “जिस गुड़ी का इंतजार था, वो आ गई. हैप्पी लोहड़ी.” साफ है कि फैंस को दोनों की दोस्ती और उनका देसी अंदाज खूब भा रहा है.
पहले भी दिखी है दोस्ती की झलक
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले एपी ढिल्लों ने जयपुर में अपने एक लाइव शो के दौरान अभिषेक शर्मा को स्टेज पर बुलाया था. उस पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसने दोनों की गहरी दोस्ती को और मजबूती दी. कुल मिलाकर, लोहड़ी के इस जश्न ने अभिषेक शर्मा और एपी ढिल्लों की दोस्ती को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया और फैंस को भी त्योहार की खास झलक देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री के साथ इस रिएलिटी शो में नजर आएंगे चहल? क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी