ईरान में एयरस्पेस बंद, एअर इंडिया और इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, पूरे देश में मार्शल लॉ लागू

    ईरान में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. बीते 18 दिनों से देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं, जिसने पूरे देश को अस्थिरता के दौर में धकेल दिया है.

    Airspace closed Iran Air India and Indigo issued travel advisory
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    ईरान में स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. बीते 18 दिनों से देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं, जिसने पूरे देश को अस्थिरता के दौर में धकेल दिया है. आंतरिक अशांति के बीच अमेरिका की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनियों ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है. इस बदलते हालात पर भारत भी करीबी नजर बनाए हुए है, खासकर अपने नागरिकों और हवाई यातायात की सुरक्षा को लेकर.

    ईरान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के चलते वहां का एयरस्पेस आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है. इसके चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सीधा असर पड़ा है. इसी पृष्ठभूमि में भारत की प्रमुख विमानन कंपनियों एअर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

    एयरस्पेस बंद, एअर इंडिया की उड़ानों के रूट बदले

    एअर इंडिया ने गुरुवार को एक आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए चेतावनी दी कि ईरान के एयरस्पेस बंद होने के कारण उसकी कई उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है. इससे उड़ानों में देरी होने की संभावना है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में एयर इंडिया ने कहा कि ईरान में लगातार बिगड़ती स्थिति, एयरस्पेस बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली उसकी उड़ानें अब दूसरे रूट से उड़ान भर रही हैं. कंपनी ने साफ किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

    उड़ानें रद्द, यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

    एयर इंडिया ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है, उन्हें रद्द किया जा रहा है. एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें.

    कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यह एक अप्रत्याशित परिस्थिति है, लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यात्रियों से सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई है.

    इंडिगो की भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित

    एअर इंडिया के बाद देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन इंडिगो ने भी ईरान के एयरस्पेस बंद होने को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इंडिगो ने बताया कि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने की वजह से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है.

    एयरलाइन ने कहा कि यह स्थिति उसके नियंत्रण से बाहर है और यात्रियों की यात्रा योजनाओं में आई बाधा के लिए उसे खेद है. इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों को अपनी वेबसाइट पर जाकर लचीले रीबुकिंग और अन्य विकल्पों की जानकारी लेने की सलाह दी है.

    अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर बाकी यातायात बंद

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ईरान में जारी अशांति के कारण सरकार ने आधिकारिक अनुमति वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छोड़कर लगभग सभी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह प्रतिबंध स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे तक दो घंटे से अधिक समय तक लागू रहने वाला है, हालांकि हालात के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

    अमेरिकी ठिकानों को लेकर बढ़ा तनाव

    स्थिति तब और गंभीर हो गई जब एक अमेरिकी अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी कि अमेरिका मध्य पूर्व में स्थित अपने सैन्य ठिकानों से कुछ कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने दावा किया कि तेहरान ने अपने पड़ोसी देशों को चेतावनी दे दी है कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो वह क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएगा.

    इस बयान के बाद पूरे मध्य पूर्व में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है.

    पूरे ईरान में मार्शल लॉ, इंटरनेट बंद

    लगातार तेज होते और हिंसक होते प्रदर्शनों को देखते हुए ईरान सरकार ने पूरे देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. पिछले 18 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई शहरों में हालात बेकाबू हो गए हैं. सरकार ने कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं, जिससे सूचना प्रवाह लगभग ठप हो गया है.

    प्रदर्शनकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि आधिकारिक आंकड़े सीमित हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि मृतकों की संख्या हजारों में हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- 'इस बार गोली नहीं चूकेगी', ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने ट्रंप को दी धमकी, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव!