दिल्ली में 10 लाख रुपये में खरीद पाएंगे अपना घर, DDA ने लॉन्च की स्पेशल हाउसिंग स्कीम; ऐसे उठाएं फायदा

    DDA Housing Scheme 2026: दिल्ली जैसे महानगर में अपना घर होना आज भी लाखों लोगों का सपना है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सीमित विकल्पों के कारण यह सपना हर किसी के लिए आसान नहीं होता.

    able to buy your house in Delhi for Rs 10 lakh DDA launches special housing scheme
    Image Source: Social Media

    DDA Housing Scheme 2026: दिल्ली जैसे महानगर में अपना घर होना आज भी लाखों लोगों का सपना है, लेकिन बढ़ती कीमतों और सीमित विकल्पों के कारण यह सपना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में साल 2026 की शुरुआत में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए ‘प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2026’ लॉन्च कर दी है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू की गई इस योजना के तहत राजधानी के प्रमुख और विकसित इलाकों में 582 संपत्तियां ई-ऑक्शन के जरिए बिक्री के लिए पेश की गई हैं.

    डीडीए की इस योजना को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें उच्च आय वर्ग से लेकर मध्यम, निम्न और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तक सभी को अवसर मिल सके. चाहे आप लग्जरी फ्लैट की तलाश में हों या बजट में सुरक्षित आवास चाहते हों, इस स्कीम में हर जरूरत और हर बजट के अनुसार विकल्प मौजूद हैं. फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस भी इलाके और कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है, ताकि पारदर्शी तरीके से बोली लगाई जा सके.

    दिल्ली के किन इलाकों में मिलेंगे फ्लैट

    इस स्कीम के तहत हाई इनकम ग्रुप (HIG) के लिए जसोला जैसे प्राइम इलाके में 15 फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी शुरुआती कीमत ₹2.14 करोड़ रखी गई है. इसके अलावा वसंत कुंज, द्वारका और रोहिणी जैसे पॉश और सुव्यवस्थित इलाकों में एसएफएस फ्लैट्स ₹99 लाख से ₹1.21 करोड़ के बीच मिलेंगे.

    मध्यम आय वर्ग (MIG) के खरीदारों के लिए दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी में ₹53 लाख से ₹1.45 करोड़ तक के विकल्प दिए गए हैं. वहीं, एलआईजी श्रेणी के फ्लैट्स विकासपुरी और पश्चिम विहार जैसे इलाकों में ₹24 लाख से ₹1.23 करोड़ की रेंज में उपलब्ध हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और जनता कैटेगरी के लिए ₹10 लाख से ₹55 लाख तक के किफायती फ्लैट्स भी इस योजना का हिस्सा हैं.

    पहली बार गैराज भी होंगे ई-ऑक्शन में

    इस बार डीडीए ने सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की बड़ी समस्या, पार्किंग को भी ध्यान में रखा है. पहली बार कार और स्कूटर गैराज के लिए भी ई-ऑक्शन की सुविधा दी गई है. अशोक विहार, माल रोड, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे व्यस्त इलाकों में ये गैराज उपलब्ध होंगे.

    कार गैराज का रिजर्व प्राइस ₹3 लाख से ₹15 लाख के बीच रखा गया है, जबकि स्कूटर गैराज के लिए यह कीमत और भी किफायती है. जिन लोगों के पास वाहन हैं और जो सुरक्षित पार्किंग की तलाश में हैं, उनके लिए यह सुविधा बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.

    आवेदन प्रक्रिया और जरूरी शुल्क

    ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक आवेदकों को सबसे पहले ₹2,500 की नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. इसके बाद फ्लैट की श्रेणी के अनुसार अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) देना अनिवार्य होगा. HIG फ्लैट्स के लिए ₹15 लाख, MIG और SFS के लिए ₹10 लाख और LIG व जनता फ्लैट्स के लिए ₹2 लाख की EMD तय की गई है.

    अगर आप गैराज के लिए बोली लगाना चाहते हैं तो कार पार्किंग के लिए ₹1 लाख और स्कूटर गैराज के लिए ₹50,000 की EMD जमा करनी होगी. आवेदन और EMD जमा करने की प्रक्रिया 14 जनवरी 2026 सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है.

    जरूरी तारीखें जानना है बेहद अहम

    योजना के तहत पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2026 तय की गई है. इसके बाद 16 फरवरी तक दस्तावेजों का अंतिम सबमिशन किया जा सकेगा. ई-ऑक्शन प्रक्रिया को समझाने के लिए डीडीए 20 से 22 फरवरी के बीच डेमो सेशन आयोजित करेगा. मुख्य ई-ऑक्शन 23 फरवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच होगा.

    कहां करें रजिस्ट्रेशन

    इच्छुक खरीदार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट eservices.dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और बोली भी ऑनलाइन ही लगाई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और सभी को समान अवसर मिल सके.

    ये भी पढ़ें- कीचड़ में सने दिखे सलमान खान और धोनी, इस सिंगर ने शेयर की तस्वीर; फैंस का आया रिएक्शन