Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज 14 जनवरी 2026, बुधवार का दिन खास है क्योंकि आज सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर सूर्य का यह गोचर होगा और इसी के साथ मकर संक्रांति का पर्व भी मनाया जाएगा. ग्रहों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो गुरु मिथुन में, चंद्रमा वृश्चिक में, बुध और मंगल धनु में, शुक्र मकर में, राहु कुंभ में, केतु सिंह में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन ग्रहों की चाल का असर आज सभी 12 राशियों के जीवन पर अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं, मेष से लेकर मीन राशि तक आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है.
मेष राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. चोट लगने या किसी अनचाही परेशानी में फंसने के योग बन रहे हैं. यदि यात्रा की योजना है तो उसे टालना बेहतर रहेगा, अन्यथा पूरी सतर्कता के साथ निकलें. वाहन चलाते समय लापरवाही न करें. प्रेम जीवन और संतान पक्ष संतोषजनक रहेगा. व्यापार में भी स्थिति अनुकूल बनी रहेगी. शुभता के लिए लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
वृषभ राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए संबल बनेगा. नौकरी और कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में थोड़ा संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा. व्यापार में लाभ के संकेत हैं. हरे रंग की वस्तु पास रखने से सकारात्मकता बढ़ेगी.
मिथुन राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज का दिन थोड़ा असहज रह सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, खासकर थकान या बेचैनी महसूस हो सकती है. विरोधी सक्रिय रहेंगे, हालांकि अंत में मामला आपके पक्ष में सुलझ जाएगा. दांपत्य जीवन में कुछ दूरी या ठंडापन महसूस हो सकता है. व्यापार सामान्य रूप से चलता रहेगा. लाल वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.
कर्क राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचें. पढ़ने-लिखने या किसी रचनात्मक कार्य में समय बिताना आपके लिए लाभकारी रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में थोड़ा उतार-चढ़ाव संभव है. व्यापार की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. लाल वस्तु अपने पास रखें.
सिंह राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: घर-परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन साथ ही घरेलू सुविधाओं और सुख-साधनों में वृद्धि के योग भी हैं. लग्जरी से जुड़ी चीजों पर खर्च हो सकता है. प्रेम जीवन, संतान और स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में भी संतोषजनक परिणाम मिलेंगे. लाल रंग की वस्तु शुभ रहेगी.
कन्या राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज आपका आत्मविश्वास और पराक्रम रंग लाएगा. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं. नए अवसर मिल सकते हैं और मेहनत का फल प्राप्त होगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही क्षेत्रों में स्थिति अनुकूल रहेगी. लाल वस्तु का दान करना लाभकारी रहेगा.
तुला राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज धन आगमन के संकेत हैं और परिवार में खुशियों का माहौल बन सकता है. हालांकि, खर्च और निवेश को लेकर संयम बरतना जरूरी होगा. अनावश्यक बोलने से बचें. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. लाल वस्तु का दान शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा. जो चाहेंगे, उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं. जरूरत के समय सही संसाधन उपलब्ध होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम आसानी से पूरे होंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सभी क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. पीली वस्तु पास रखना शुभ होगा.
धनु राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज मन थोड़ा विचलित रह सकता है और बिना कारण चिंता घेर सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी के संकेत हैं. स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें, खासकर सिरदर्द या आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. लाल वस्तु अपने पास रखें.
मकर राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक संकेत लेकर आया है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यात्रा के योग बन सकते हैं. कोई शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही क्षेत्रों में लाभ के संकेत हैं. काली जी को प्रणाम करना शुभ रहेगा.
कुंभ राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज व्यापारिक मामलों में मजबूती आएगी. कोर्ट-कचहरी या कानूनी मामलों में सफलता मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य, प्रेम और कार्यक्षेत्र सभी में संतुलन बना रहेगा. लाल वस्तु का दान करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
मीन राशि Aaj Ka Rashifal 14 January 2026: आज किस्मत आपका साथ देगी. यात्रा के योग बन सकते हैं और स्वास्थ्य में पहले से सुधार महसूस होगा. प्रेम जीवन और संतान पक्ष में सुखद स्थिति बनी रहेगी. व्यापार में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. लाल वस्तु अपने पास रखें.
यह भी पढ़ेंः Lohri 2026: लोहड़ी पर अग्नी में क्यों डाली जाती है तिल और मूंगफली? इनके बिना अधूरा है ये पर्व; जानें महत्व