IIM रायपुर में 60वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस का समापन, पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा और स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया जोर

    PM Modi On DGP-IG Conference: तीन दिन तक चले 60वें DGP-IG कॉन्फ्रेंस का समापन IIM रायपुर में हो गया. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा पर विशेष चिंता जताई और देशभर में डायल 112 जैसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर जोर दिया.

    60th DGP-IG conference concludes at IIM Raipur PM Modi on women safety and smart policing
    Image Source: Social Media

    PM Modi On DGP-IG Conference: तीन दिन तक चले 60वें DGP-IG कॉन्फ्रेंस का समापन IIM रायपुर में हो गया. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा पर विशेष चिंता जताई और देशभर में डायल 112 जैसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता पर जोर दिया.

    अंतिम दिन में सबसे पहले उन राज्यों को प्रेजेंटेशन का मौका मिला जो पहले दिन अपनी रिपोर्ट नहीं पेश कर पाए थे. इसके बाद पुलिसिंग में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के उपयोग और सुरक्षा गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा हुई.

    देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की जरूरतों और राज्यों के इनपुट को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन का अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया गया. साथ ही, जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस और एक मॉडल स्टेट के चयन पर भी चर्चा हुई, जिसकी बेहतरीन प्रैक्टिस पूरे देश में लागू करने की तैयारी है.

    मोदी-शाह ने संभाली बैठक की कमान

    कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन 13 घंटे की मैराथन बैठक हुई, जिसकी कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संभाली. बैठक में नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल समेत देशभर की सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए.

    पीएम मोदी ने पुलिस सुधार और महिला सुरक्षा पर दिया जोर

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पुलिस के बारे में लोगों की सोच बदलने की जरूरत है. महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए डायल 112 जैसे प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है. स्मार्ट पुलिसिंग से देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी."

    उन्होंने फॉरेंसिक साइंस के क्षेत्र में रिसर्च और व्यवहारिक उपयोग पर जोर दिया और अधिकारियों को 2047 तक का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.

    स्कूली बच्चों से मुलाकात और परीक्षा टिप्स

    कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद पीएम मोदी ने रायपुर स्थित नए स्पीकर हाउस एम-1 में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सरकारी स्कूलों के करीब 30 छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कैरियर और परीक्षा को लेकर चर्चा की और उन्हें सफलता के लिए टिप्स भी दिए.

    यह भी पढ़ें- अमेरिका को आकार देने में भारतीयों की भूमिका अहम... एच-1बी वीजा विवाद पर एलन मस्क का बड़ा बयान