Scam in Metro..अंग्रेजी बोलकर स्टेशन पर लोगों से 50-100 रुपये ठग रहा ये शख्स; देखें VIDEO

Delhi Metro Scam: ठगी के मामले अब सिर्फ कॉल, मैसेज या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहे. ठग हर दिन नए-नए और ज्यादा भरोसेमंद तरीके अपनाकर लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.

Scam in Metro Boy taking 50 to 100 rupees at station video goes viral
Image Source: Social Media

Delhi Metro Scam: ठगी के मामले अब सिर्फ कॉल, मैसेज या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रहे. ठग हर दिन नए-नए और ज्यादा भरोसेमंद तरीके अपनाकर लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली मेट्रो से सामने आया है, जहां एक अंग्रेजी बोलने वाला युवक यात्रियों से छोटी रकम मांगकर उन्हें झांसे में ले रहा है. पहली नजर में पढ़ा-लिखा और सभ्य दिखने वाला यह शख्स खुद को UPSC की तैयारी करने वाला छात्र बताकर लोगों की सहानुभूति बटोर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ग्रे रंग के सूट में दिल्ली मेट्रो के अंदर घूमता हुआ यात्रियों से मदद मांग रहा है. वह कभी टिकट खरीदने का बहाना बनाता है तो कभी भूख लगने की बात कहता है. वीडियो में युवक एक यात्री से कहता है कि उसे पटेल चौक जाना है और टिकट के लिए सिर्फ 50 रुपये चाहिए. जब सामने वाला यात्री बताता है कि वह पहले से मेट्रो में है और आराम से सफर कर सकता है, तो युवक तुरंत अपनी कहानी बदल देता है.

कभी भूख, कभी बैलेंस खत्म होने का बहाना

टिकट का बहाना काम न आने पर युवक कहता है कि उसे बहुत भूख लगी है और खाने के लिए पैसे चाहिए. वह बार-बार यह भी दोहराता है कि उसके अकाउंट का बैलेंस खत्म हो गया है और अगले दिन पैसे आ जाएंगे. अपनी बात को और विश्वसनीय बनाने के लिए वह दावा करता है कि वह करोल बाग में UPSC की कोचिंग करता है. उसकी अंग्रेजी और पहनावे की वजह से कई लोग उस पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FFS (@directionsirl)

50 से 150 रुपये तक पहुंची मांग

वीडियो में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब यात्री जैसे ही अपना वॉलेट खोलकर 50 रुपये का नोट बढ़ाता है, युवक तुरंत अपनी मांग बढ़ा देता है और 150 रुपये देने को कहने लगता है. यहीं से पूरे मामले पर शक गहराता है और यह साफ हो जाता है कि यह मदद मांगने से ज्यादा एक सुनियोजित स्कैम हो सकता है.

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने दावा किया कि उन्हें भी इसी तरह का अनुभव हो चुका है. एक यूजर ने लिखा, “ये बंदा स्कैमर है, मेरे साथ वाराणसी में भी ऐसा ही हुआ था.” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “AI वाला भिखारी लग रहा है.” वहीं कुछ लोगों ने चिंता जताई कि ऐसे लोग UPSC जैसे गंभीर एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों की छवि खराब कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ये नया स्कैम है भाई, बचकर रहो.”

सावधानी ही बचाव है

यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि ठगी अब आम जगहों तक पहुंच चुकी है. ऐसे में जरूरी है कि लोग भावनाओं में बहकर तुरंत किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न दें और जरूरतमंद की मदद करने से पहले सतर्कता बरतें. खासकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी जगहों पर इस तरह के नए स्कैम से सावधान रहना बेहद जरूरी हो गया है.

यह भी पढ़ें: थंड न लगे तो कहना! 3°C पहुंचा दिल्ली का तापमान, टूट गए सभी रिकॉर्ड; मौसम विभाग येलो अलर्ट