पवन सिंह ने फिर यूट्यूब पर उड़ा दिया गर्दा, कुछ ही घंटों में मिलियंस में आए व्यूज

Bhojpuri Song Maar Dihi Paala: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में जब भी पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री होती है, तो फैंस के बीच एक्साइटमेंट अपने आप बढ़ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

Pawan Singh New Song Released Maar Dihi Paala Got views in Million video viral
Image Source: Social Media

Bhojpuri Song Maar Dihi Paala: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में जब भी पावर स्टार पवन सिंह की एंट्री होती है, तो फैंस के बीच एक्साइटमेंट अपने आप बढ़ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. पवन सिंह और नीलम गिरी की फ्रेश जोड़ी वाला नया भोजपुरी गाना ‘Maar Dihi Paala’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. गाने ने चंद घंटों में ही व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया और अब यह भोजपुरी म्यूजिक प्रेमियों की जुबान पर छाया हुआ है.


‘Maar Dihi Paala’ को जैसे ही सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, वैसे ही फैंस की बाढ़ आ गई. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाइक्स व कमेंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. दर्शकों का कहना है कि यह गाना सर्द मौसम में भी गर्माहट घोल देने वाला है, जो बार-बार देखने लायक बन गया है.

पवन सिंह और नीलम गिरी की जबरदस्त केमिस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है, वहीं नीलम गिरी भी अपनी खूबसूरती और दमदार परफॉर्मेंस से लगातार फैंस का दिल जीत रही हैं. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री खास तौर पर चर्चा में है. डांस स्टेप्स हों या फिर रोमांटिक एक्सप्रेशंस, हर सीन में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती है. फैंस का मानना है कि लंबे समय बाद पवन सिंह के साथ नीलम गिरी की जोड़ी इतनी प्रभावशाली लगी है.

घंटों में पार किया 3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा

इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स इस बात का सबूत हैं कि दर्शकों को यह गाना कितना पसंद आ रहा है. रोमांस, म्यूजिक और स्टार पावर के कॉम्बिनेशन ने इसे तेजी से सुपरहिट कैटेगरी में पहुंचा दिया है.

रोमांस और एनर्जी का परफेक्ट मेल

‘Maar Dihi Paala’ की खास बात इसका रोमांटिक अंदाज और जोशीला म्यूजिक है. शानदार लोकेशंस, आकर्षक कोरियोग्राफी और ग्लैमरस विजुअल्स गाने को और भी शानदार बनाते हैं. पवन सिंह की दमदार आवाज और नीलम गिरी का स्टाइलिश और एलिगेंट लुक दर्शकों को खूब भा रहा है. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.

फैंस के कमेंट्स ने बढ़ाया क्रेज

गाने के कमेंट सेक्शन में फैंस अपने प्यार का इजहार खुलकर कर रहे हैं. कोई लिख रहा है, “पवन सिंह का गाना मतलब पूरा धमाका,” तो कोई कह रहा है, “अब भोजपुरी इंडस्ट्री पर सिर्फ पावर स्टार का ही राज है.” कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में यह तक लिख दिया कि “बॉलीवुड भी अब पवन सिंह से जलता है.” कुल मिलाकर ‘Maar Dihi Paala’ ने यूट्यूब पर आते ही गर्दा उड़ा दिया है और आने वाले दिनों में इसके और भी बड़े रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम की 'हक' का इस एक्ट्रेस पर चला जादू, फिल्म देख हुईं भावुक; परफॉर्मेंस को बताया शब्दों से परे