Baghpat Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी अपनी जान ले ली. यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के महावतपुर बावली गांव में गुरुवार की सुबह हुई. मृतक युवक का नाम सतनाम कटारिया और युवती का नाम गुड्डन है. इस पूरी घटना ने गांव में सन्नाटा और मातम फैला दिया है.
एकतरफा प्यार का खतरनाक रूप
गुड्डन और सतनाम के बीच लंबे समय से एकतरफा प्यार का मामला था. 23 वर्षीय सतनाम, जो कि गुड्डन के घर के पास रहता था, अक्सर उसे शादी के लिए दबाव बनाता था. हालांकि, गुड्डन के मन में सतनाम के लिए कोई भावनाएँ नहीं थीं. सतनाम का परिवार पंजाब में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था, और कुछ दिन पहले ही वह अपने घर लौटा था. लेकिन यह दिल दहला देने वाली घटना साबित करती है कि एकतरफा प्यार अगर जुनून बन जाए, तो यह किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.
हत्या के बाद खुद फांसी पर लटका
गुरुवार की सुबह जब गुड्डन घर से बाहर कुछ सामान लेने निकली, तो वह न जाने कैसे सतनाम से मिल गई. दोनों के बीच कहासुनी हुई और इस दौरान सतनाम ने अपने हाथ में पकड़े तमंचे से गुड्डन के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही युवती खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी. इस बीच गांव में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद, सतनाम ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गोली फंस जाने के बाद उसने घर लौटकर नीम के पेड़ से फांसी लगा ली.
पुलिस और फोरेंसिक टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा बरामद किया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरे मामले की जांच अब भी जारी है और पुलिस हर कोण से मामले की पड़ताल कर रही है. घटना के बाद बागपत पुलिस और प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है.
गांव में पसरा मातम
यह पूरी घटना गांव में एक डर और मातम का माहौल बना गई है. जहां एक ओर युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए दो जिंदगियाँ खत्म कर दीं, वहीं दूसरी ओर एक मां अपनी बेटी की मौत से बेहाल है. गुड्डन की मां, राजकली, अपनी बेटी की मौत से बुरी तरह टूट चुकी हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच कर तमंचा बरामद किया. पुलिस ने सतनाम का शव पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डबल मर्डर की सूचना पर एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ बड़ौत विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है, वहीं मां राजकली बेटी की मौत से बदहवास है. पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: छेनी-हथौड़े से कर दिया पत्नी का कत्ल, फिर खुद थाने पहुंचा पति, कही ऐसी बात, सुनकर पुलिस के उड़ गए होश