

Credit : Freepik


सर्दियों में ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण हमारी त्वचा से नमी चली जाती है, जिससे चेहरे पर रूखापन, खिंचाव और बेजानपन आ जाता है.


अगर आपकी त्वचा भी सर्दियों में बार-बार सूखी हो जाती है, तो हम आपके लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है.


स्किन पर नमी बरकरार रखने के लिए एलोवेरा जेल एक बेहतरीन विकल्प है. नारियल तेल भी त्वचा को मुलायम बनाए रखता है और सूखापन दूर करता है.


तिल का तेल सर्दियों के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है, जो त्वचा को गहरी नमी देता है. वहीं शिया बटर रफ और फटी त्वचा को ठीक करता है.


सर्दियों में तेल मालिश करना एक बेहतरीन आदत हो सकती है, जिससे स्किन में नमी बनी रहती है. नहाने से लगभग आधे घंटे पहले गुनगुने तिल के तेल से पूरे शरीर की हल्की मालिश करें.


सर्दियों में गरम पानी से नहाने का मन करता है, लेकिन बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल आपकी त्वचा का प्राकृतिक तेल निकाल सकता है. इसलिए, हमेशा हल्के गुनगुने पानी से ही नहाएं.


सर्दियों में हम अक्सर पानी कम पीते हैं. लेकिन यह स्किन की ड्राइनेस का एक बड़ा कारण बन सकता है. इसलिए, गर्म पानी, हर्बल चाय, नींबू पानी या सूप का सेवन करें.


शहद और हल्दी का मिश्रण त्वचा को नमी और ग्लो प्रदान करता है. वहीं गुलाब पाउडर और दही का मास्क त्वचा को शांत और मुलायम बनाता है.


सर्दियों में त्वचा को अंदर से पोषण देने वाले फूड्स का सेवन बेहद महत्वपूर्ण है. इसलिए, अपनी डाइट में घी, बादाम, अखरोट, एवोकाडो और रसीले फल शामिल करें.

