

Credit : Instagram


एक्टर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक अपनी पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव के बाद अब पूरी तरह पॉजिटिव और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. तलाक के बाद वह बेटे अगस्त्य के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं और प्रोफेशनल फ्रंट पर भी पहले से ज्यादा एक्टिव हैं.


नताशा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनके हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते.


इस बार नताशा ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में फोटोशूट करवाया है. उन्होंने गोल्डन ब्रालेट के साथ सिल्क की लॉन्ग फ्लोर-लेंथ स्कर्ट पहनी है, जो उनके लुक को बेहद रॉयल बना रही है.


नताशा ने अपने आउटफिट के ऊपर फिशकट मिरर वर्क वाला केप कैरी किया है. बड़े और छोटे मिरर के चारों ओर मस्टर्ड एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इस नी-लेंथ केप को और भी खास बना रही है.


इस फोटोशूट में नताशा के साथ एक और मॉडल भी नजर आ रहा है. उसने ब्लैक शर्ट और पैंट्स के साथ लॉन्ग कोट पहना है, जिसकी नेक पर व्हाइट हैंडवुवन एम्ब्रॉयडरी की गई है.


तस्वीरें सामने आते ही फैन्स पूछने लगे कि क्या ये नताशा का नया दोस्त है? हालांकि, ज्यादातर लोगों की नजरें सवालों से ज्यादा नताशा की ग्लैमरस खूबसूरती पर ही टिकी रह गई हैं.

