

Credit : Instagram


Sharvari Wagh: शरवरी वाघ ने वाइट शॉर्ट स्कर्ट और ब्रालेट टॉप में ग्लैमरस अंदाज दिखाया, नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर से लुक कंप्लीट किया.


तस्वीर में उन्होंने हाथों में पानी से भरा फिश बाउल पकड़ा हुआ है, जिस पर चैन लगी है, जो हैंडबैग जैसी स्टाइलिश लग रही है.


कमेंट सेक्शन में फैंस उनके लुक और अदाओं की तारीफ कर रहे हैं, जैसे "ब्यूटीफुल", "गॉर्जियस" और "उफ्फ तेरी अदा."


शरवरी वाघ और आलिया भट्ट अगले साल फिल्म ‘अल्फा’ में साथ नजर आएंगी, जिसमें बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं.


शरवरी ने 2021 में 'बंटी और बबली 2' से डेब्यू किया और ‘मुंज्या’, ‘महाराज’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है.

